News

Sanjay Raut PM Modi, Shiv Sena BJP Opposition Indian Politics Jungle Safari Political Debate


BJP vs Shiv Sena: शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी के रिटायरमेंट का समय आ गया है, इसलिये जंगल में जाकर मजे ले रहे हैं.’ राउत का ये तंज प्रधानमंत्री मोदी के जंगल सफारी के बाद आया है.

संजय राउत के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा की है और इसे पीएम मोदी का अपमान करार दिया है. पीएम मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित गिर वन्यजीव अभयारण्य का दौरा किया था. सोमवार (3 मार्च) सुबह उन्होंने जंगल सफारी का आनंद लिया और एशियाई शेरों को करीब से देखा. गिर के जंगलों में घूमते हुए उन्होंने वन्यजीव संरक्षण और जैव विविधता के महत्व को भी भी समझा. इस सफारी के दौरान उनके साथ कुछ केंद्रीय मंत्री और वन विभाग के सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे.

पीएम मोदी का जंगल सफारी अनुभव

पीएम मोदी ने जंगल सफारी के बाद अपने अनुभवों को अपने सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. इस पर कई लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी. वहीं उनकी इन तस्वीरों को लेकर विपक्ष लगातार उन पर निशाना साध रहा है. विपक्षी दलों का कहना है कि जब देश में कई अहम मुद्दे चल रहे हैं तब प्रधानमंत्री जंगल सफारी में व्यस्त हैं. 

संजय राउत के बयान को बीजेपी नेता ने बताया गैर-जिम्मेदाराना

बीजेपी नेताओं ने संजय राउत के इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से घबराकर विपक्ष इस तरह के बयान दे रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है और विपक्षी नेता उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *