Fashion

sanjay raut claims bjp will lose maharashtra Assembly along with haryana Jammu Kashmir Jharkhand


Maharashtra Assembly Election 2024: : शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने दावा किया कि बीजेपी महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव हार रही है. राउत ने कहा कि वे पोस्टल बैलट में घोटाला करेंगे. उनकी ताकत पोस्टल बैलट में हैं. हम सबको सतर्क रहना होगा. बीजेपी हरियाणा में हार रही है. बीजेपी जम्मू कश्मीर में हार रही है. बीजेपी महाराष्ट्र में भी हार रही है. झारखंड भी हारेगी. एग्जिट पोल के नतीजों में हरियाणा में कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को बढ़त मिलती दिख रही है. 

संजय राउत ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में दावा किया कि महाराष्ट्र की ‘माझी लड़की बहिन योजना’ बंद हो जाएगी, क्योंकि योजना के लिए कोई पैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीति के लिए लाया गया है. इस योजना के कारण सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलेगा. 

योजना से चरमरा रही अर्थव्यवस्था- संजय राउत
शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा, “ये राजनीतिक खेल है. मध्य प्रदेश में जाकर देखिए. वहां के जो वित्त सचिव हैं, उनका आदेश देखिए. यह ऐसी योजना है जो फलदाही नहीं होगी. अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी. मध्य प्रदेश में यह योजना चलाई और यह योजना वहां बंद हो गई.”

‘माझी लड़की बहिन योजना के कारण नहीं मिलेगा वेतन’
राउत ने आगे कहा, ”हजारों करोड़ का कर्जा लेकर काम किया. ठेकेदार से कमीशन लेकर काम लिया और उनका भुगतान नहीं हो रहा है. ठेकेदार मंत्रालय में आंदोलन करेंगे. माझी लड़की बहिन योजना चलाएंगे फिर बंद करे देंगे, पैसा कहा हैं. सरकारी कर्चमारी का पगार नहीं मिलेगा. पुलिस का वेतन नहीं होगा, टीचर का वेतन नहीं होगा, ये लाडली बहिन योजना के कारण हो रहा है.”

संजय राउत के दावे के विपरीत महाराष्ट्र की महायुति सरकार बार-बार यह दावा कर रही है कि इस योजना को बंद नहीं किया जाएगा. सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार को छत्रपति सांभाजीनगर में एक कार्यक्रम में विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ये लोग हमारी योजना के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट गए थे लेकिन वहां उनकी याचिका खारिज हो गई. 

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र में लाड़ली बहनों के खाते में कब आएगी अक्टूबर और नवंबर की किस्त? CM शिंदे ने दिया अपडेट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *