Fashion

Sanjay Nirupam Targets Comedian Kunal Kamra And Supporters over Eknath Shinde Controversy 


Sanjay Nirupam on Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर जो सटायर कॉमेडी की, उसको लेकर विवाद अभी तक जारी है. शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार कुणाल कामरा को धमकियां मिल रही हैं. इसी कड़ी में संजय निरुपम ने एक्स पर लिखा था, ‘कुणाल कामरा की धुलाई करेंगे. 11 बजे’.

फिर गुरुवार के सुबह 11.00 बजे और पूरा दिन निकल गया. कुछ भी एक्शन नहीं हुआ तो कुणाल कामरा के समर्थक शिंदे गुट के नेता पर तंज कसने लगे. उन्होंने सवाल किया कि कुणाल कामरा की धुलाई कब करोगे? अब निरुपम ने इसपर जवाब दिया है.

‘प्रेस कांफ्रेंस में की कुणाल कामरा की धुलाई’
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने पोस्ट में लिखा, “यह पोस्ट अब तक 17 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखी है ,2200 लोगों ने रीट्वीट किया,14 हज़ार लोगों ने लाइक की है. अगले दिन 11 बजे मेरी प्रेस कॉन्फ़्रेंस थी, तय हुआ कि कुणाल कामरा पर ही प्रेस करिए,उसी संदर्भ में मैंने यह पोस्ट डाली थी.

एकनाथ शिंदे गुट के नेता ने आगे लिखा, “कामरा की धुलाई हुई. उस दिन जमके की. उसका बैकग्राउंड क्या है, उसकी हरकतें क्या हैं, व्यंग्य के नाम पर इससे पहले उसने कितनी मर्यादाएं तोड़ी हैं, यह सब बताया. यह भी बताया कि व्यंग्य का मतलब किसी पर आरोप लगाना नहीं होता. कामरा ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार कहकर सारी मर्यादाएं तोड़ दीं और उसने विरोधी दल का एजेंडा चलाया, इत्यादि, इत्यादि.”

‘विपक्षी दलों का प्रोपगेंडा फैलाता है कामरा’- संजय निरुपम
उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी पर निशाना साधते हुए संजय निरुपम ने लिखा, “विरोधी पक्ष के नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें भी मीडिया के साथ साझा कीं. इसलिए वह स्वीकार करे कि वह एक राजनीतिक दल का प्रोपगेंडिस्ट है. फ़्रीडम ऑफ स्पीच का नाटक और व्यंग्यकार होने का ढोंग ना करे.”

कुणाल कामरा के समर्थकों से क्या बोले संजय निरुपम?
संजय निरुपम ने आगे लिखा, “अब कामरा के डमरू मुझे बार-बार उकसा रहे हैं कि कामरा की धुलाई कब करोगे, अबतक क्यों नहीं किया, मैं भाग गया, वगैरह-वगैरह. अव्वल तो मैं शारीरिक मारपीट में रूचि नहीं रखता, लेकिन इतना भी मत उकसाओ भाई लोग कि कामरा का कोई भारी नुक़सान हो जाए.”

कॉमेडियन कुणाल कामरा के समर्थकों को धमकाते हुए संजय निरुपम ने कहा, “वैसे एक बात मान लो, बड़ा घटिया पैरोडी लिखता है कामरा और गाता तो उससे भी घटिया है. चमचागिरी करनी है तो कोई ढंग के कलाकार का करो.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *