Sangeet Som said Sanjeev Baliyan lost due to his own reasons also targets on RLD | संजीव बालियान के आरोप पर संगीत सोम का पलटवार, कहा
UP Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन पार्टी को यूपी में जोरदार झटका लगा हुआ है. यूपी में बीजेपी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए केवल 36 सीट ही जीत पाई, जबकि चुनाव के दौरान पार्टी की तरफ से नारा दिया गया था यूपी बीजेपी 80 में से 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इस चुनाव में बीजेपी आरएलडी के साथ गठबंधन करके चुनावी रण में थी. अब बीजेपी के चर्चित नेता पूर्व विधायक संगीत सोम ने आरएलडी के साथ गठबंधन को लेकर हमला बोला है.
संगीत सोम ने कहा है कि आरएलडी के साथ गठबंधन करने का बीजेपी को कोई फायदा नहीं हुआ. बल्कि आरएलडी अपनी सीटें ही जीतने में कामयाब रही, जो सीटें हम अकेले जीत सकते थे वो सीटें भी पार्टी हार गई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संजीव बालियान अपने कारणों से हारे हैं. सरधना के लोगों को जेल भेजा गया. मुकदमे हुए. विकास नहीं हुआ. मैं भी तो चुनाव हारा था लेकिन मैंने आरोप नहीं लगाए.
संजीव बालियान ने क्या कहा था?
दरअसल मुजफ्फरनगर से बीजेपी की तरफ से संजीव बालियान को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन वह चुनाव हार गए हैं. चुनाव हारने के बाद कल उन्होंने प्रेस वार्ता की. उन्होंने इस दौरान मुस्लिम ध्रुवीकरण, जातियों में बंटवारा और कम वोट परसेंटेज को हार का कारण बताया. अपने द्वारा 10 सालों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी. संजीव बालियान ने शायराना अंदाज में कहा कि मेरा पानी उतरता देख किनारे पर घर मत बना लेना,मैं समंदर हूं लौट कर आऊंगा.
इसके साथ ही संजीव बालियान ने संगीत सोम पर निशाना साधा था कि जिन्होंने (संगीत सोम) खुले तौर पर समाजवादी पार्टी को चुनाव लड़ाया है. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. वह लोग आज भी बड़ी सरकारी सुविधा ले रहे हैं. पार्टी इस ओर ध्यान देकर कार्रवाई करे.
संगीत सोम का पलटवार
संजीव बालियान के बयान को लेकर अब बीजेपी नेता संगीत सोम ने उनपर निशाना साधा है. संगीम सोम ने कहा कि संजीव बालियान अपने कारणों के हारे हैं. बता दें कि मुजफ्फरनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान और सपा के उम्मीदवार हरेंद्र सिंह मलिक के बीच थी, लेकिन इस मुकाबले में सपा नेता बाजी मार गए. हरेंद्र ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. सपा नेता हरेंद्र सिंह मलिक को कुल 470721 वोट मिले, तो वहीं बीजेपी नेता संजीव बालियान को 446049 वोट मिले थे. बसपा उम्मीदवार दारा सिंह प्रजापति को 143707 को वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव देंगे इस्तीफा, चाचा शिवपाल को मिलेगी जिम्मेदारी