Fashion

Sandeep Dixit Attack On Bhagwant Mann Said AAP Leaders Has No Understanding How To Work With Alliance | भगवंत मान पर संदीप दीक्षित का हमला, कहा


Delhi News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) का कांग्रेस विरोधी बयान सामने आने के बाद संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा​ कि आप नेताओं को बड़े गठबंधन में आने के जितने तौर तरीके हैं, उसकी समझ उनमें नहीं है. आने वाले समय में माताएं ये भी कहेंगी कि एक पार्टी थी जो आज कल तिहाड़ जेल में मिलती है. ऐसी कौन सी पार्टी है, जिसका 40% नेतृत्व जेल में हो और बाकी जाने के लिए तैयार बैठा हो?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिक्कत यह है कि उनके पास कोई ऐसा नेता नहीं है, जो सार्वजनिक पटल पर सियासी बातचीत सहजता से कर सके. सियासी डायलॉग को आगे बढ़ा सकें. न ही आप नेताओं में इसकी समझ नहीं है. इसमें उनकी भी गलती नहीं है. उनके पास ऐसी कोई विरासत तो है नहीं.

AAP को लग रहा बीजेपी को उनकी जरूरत नहीं

पिछले आठ साल से वो भारतीय जनता पार्टी की बी टीम के रूप में काम कर रहे थे. अब उनको लग गया है कि बीजेपी को उनकी जरूरत नहीं है. ये बात आप नेता भी समझ  रहे हैं. इसलिए वो इंडिया अलाएंस में शामिल होना चाहते हैं. इंडिया गठबंधन में शामिल करने को लेकर बातचीत भी इसी वजह से हो रही है. उनके पास इसके अलावा और कोई विकल्प भी नहीं है. 

मान से ऐसा क्या कह दिया?

बता दें कि दिल्ली कांग्रेस नेता का बयान उस समय आया है जब पंजाब के सीएम भगवंत मान का यह बयान समने आया कि एक थी कांग्रेस. पब्लिक डोमेन में यह बयान आने के बाद कांग्रेस नेता आप पर हमलावर हो गए हैं. संदीप दीक्षित का बयान भी उसी परिप्रेक्ष्य में दिया है.

AAP का मोदी सरकार पर हमला, प्रियंका कक्कड़ बोलीं- ‘देश में पिछले पांच दशक में सबसे ज्यादा बरोजगारी’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *