Sandeep Dikshit On Arvind Kejriwal arrest in Delhi Excise policy case | CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर संदीप दीक्षित बोले
Sandeep Dikshit On Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आबकारी नीति के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि रात को किसी के घर जाकर गिरफ्तार करने का ईडी का तरीका ठीक नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी सिर्फ इसे चुनाव से जोड़ रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए इसे अलोकतांत्रिक करार दिया.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “रात में किसी के घर पहुंचकर उसे गिरफ्तार करने का यह कौन सा तरीका है? चाहे वह कांग्रेस के खातों को फ्रीज करना हो, हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करना हो या अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना हो, ईडी इसे सिर्फ चुनाव से जोड़ रही है. इस बारे में कोई दूसरा स्पष्टीकरण नहीं है. इसका कोई और लेना देना नहीं है. हम इस कार्रवाई की निंदा करते हैं.”
ED की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल की पहली तस्वीर आई सामने, ऐसा था रिएक्शन
संदीप दीक्षित का केंद्र पर हमला
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आगे कहा, “आप चुनाव से ठीक पहले एक लोकतांत्रिक पार्टी का गला नहीं घोंट सकते हैं. मैंने अपने जीवन में कई छापे देखे हैं, लेकिन रात में कोई छापा नहीं मारा जाता. ईडी उन्हें जांच के लिए बुला सकती थी, उनसे बात कर सकती थी लेकिन इस तरह से रात में गिरफ्तारी लोकतंत्री की हत्या के समान है.”. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस तरह से इस्तेमाल करना गैरलोकतांत्रिक है.”
#WATCH | Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal arrested by the Enforcement Directorate (ED) in the Excise policy case.
Congress leader Sandeep Dikshit says, “… What is this way of reaching someone’s house to arrest them? Be it freezing Congress’ accounts,… pic.twitter.com/yy1ZKsqE5I
— ANI (@ANI) March 21, 2024
AAP कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
बता दें दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की ओर से जारी 9 समन के बावजूद भी पेश नहीं हुए थे. ईडी गुरुवार (21 मार्च) को 10वें समन लेकर केजरीवाल के घर पहुंची थी. ईडी ने केजरीवाल के करीब 2 घंटे तक पूछताछ की थी और फिर बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके घर के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी ने कहा कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे और मुख्यमंत्री बनेंगे रहेंगे.