Sandeep Dikshit claim on Delhi CM Samman Yojana investigation Arvind kejriwal not mislead Delhi people ann
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दो दिन पहले दिल्ली सीएम महिला सम्मान योजना को लेकर जारी रजिस्ट्रेशन की जांच कराने का आदेश दिया था. एलजी यह आदेश दिल्ली कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित की शिकायत पर दिया था. अब संदीप दीक्षित ने जांच को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब आप प्रमुख और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को पता चल जाएगा कि कैसे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों को गुमराह करने के लिए इस योजना का ऐलान किया था.
संदीप दीक्षित अनुसार आप प्रमुख ने कहा था कि आप की सरकार बनी तो दिल्ली की हर महिला को 2100 रुपये हर माह देंगे. सवाल यह है कि जब ऐसी कोई योजना ही नहीं है तो फिर दिल्ली सरकार या आप प्रमुख पैसा कहां से देंगे?
संदीप दीक्षित का कहना है कि अरविंद केजरीवाल और अतिशी की कलई दिल्ली सरकार के संबंधित विभाग द्वारा विज्ञापन जारी करने से खुल गई है. अब उन्होंने खुद ही कह दिया कि ऐसी कोई योजना नहीं है तो फिर लोगों से उनकी महत्वपूर्ण जानकारी क्यों जुटाई जा रही थी?
‘मैं तो बीजेपी का धुर विरोधी हूं’
वहीं, अरविंद केजरीवाल द्वारा संदीप दीक्षित पर बीजेपी का सहयोगी होने का आरोप लगाने पर पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का कहना है कि मैं तो बीजेपी का हमेशा से धुर विरोधी रहा हूं. बीजेपी का इतना विरोध करता रहा हूं, जितना अरविंद केजरीवाल ने कभी नहीं किया. उल्टा केजरीवाल ने अपने आंदोलन में आरएसएस से मदद लेकर कांग्रेस के ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए थे।
‘AAP-Congress के बीच नहीं है कोई गठबंधन’
संदीप दीक्षित ने कहा कि गोपाल राय ने लोकसभा चुनाव के बाद साफ कर दिया था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप और कांग्रेस के बीच कोई गठबंधन नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने भी हाल ही ऐसा बयान दिया था. संदीप दीक्षित का कहना है कि ऐसा कौन सा चुनाव होता है, जिसमें कोई हारे ना और सब जीत जाए। मैं चुनाव मैदान में उतरा हूं तो आम आदमी पार्टी को हराने के लिए।
‘दिल्ली में हम तो AAP की पोल खोलेंगे’
अरविंद केजरीवाल और आप नेताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी को इंडिया गठबंधन से बाहर करने वाले बयान पर संदीप दीक्षित ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बात पार्टी के बड़े नेता जानें, लेकिन दिल्ली में तो हम उनके भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे. शराब घोटाले से लेकर तमाम घोटालों तक की शिकायत हमने उपराज्यपाल को दी थी. उस मामले में अब कार्रवाई हो रही है।
संदीप दीक्षित ने इस मसले ये भी कहा है कि उन्होंने उपराज्यपाल को जो शिकायत दी थी उसमें केजरीवाल द्वारा घोषित की गई महिला सम्मान योजना की जांच के साथ इस बात का जिक्र था कि प्रवेश वर्मा द्वारा महिलाओं को दिए जा रहे 1100 रुपये से अगर चुनाव प्रभावित होता है तो उसे भी रोका जाना चाहिए.
बता दें कि दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना द्वारा दिल्ली सीएम महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को 2100 रुपये देने की घोषणा की जांच करने के आदेश दो दिन पहले दिए थे. एलजी ने दिल्ली के सभी डीसी से कहा है कि आम आदमी पार्टी द्वारा महिला सम्मान योजना के तहत कराए जा रहे रजिस्ट्रेशन की जांच कर रिपोर्ट जमा करें.