Fashion

Sanatan Dharma Remarks Aparna Yadav Called SP Leader Swami Prasad Maurya A Rainy Frog | Sanatana Dharma Row: अपर्णा यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर साधा निशाना, कहा


Sanatan Dharma Controversy: सनातन धर्म को लेकर बीते दिनों देश की ही राजनीति नहीं बल्की उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी हलचल देखने को मिले. कई बड़े नेताओं को सनातन धर्म पर टिप्पणी करते देखा गया. जिस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करते हुए ‘हिन्दू कोई धर्म नहीं ये केवल एक धोखा है’कहा था. फिलहाल अब इस पर बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने उन्हें अपने निशाने पर लिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने हाल ही में सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की बयानबाजी किसी दूसरे देश में की गई होती तो ऐसे नेता आज राजद्रोह के मामले में जेल की हवा खा रहे होते. 

सनातन धर्म अजर, अमर: अपर्णा यादव

अपर्णा यादव ने कहा कि ‘सनातन धर्म अजर, अमर और शाश्वत है. जिस तरह से हमारे देश के राजनेता सनातन धर्म पर अपशब्द और टिप्पणी कर रहे हैं. मैं उनसे कहना चाहुंगी कि वह एक तरह से अपने पूर्वजों तो अपशब्द कह रहे हैं और अगर आप इस तरह की बात किसी दूसरे देश में कहते तो राजद्रोह के ममले में जेल में होते. अपनी राजनीति को चमकाने के लिए किसी भी धर्म पर टिप्पणी नहीं करें.’

बरसाती मेंढक की राजनीति कर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य

बीजेपी नेता अपर्णा यादव यहीं पर नहीं रुकी उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए उन्हें बरसाती मेंढक तक बता दिया. हमलावर होते हुए उन्होंने कहा ‘स्वामी प्रसाद मौर्य अपना ग्राउंड खोते जा रहे हैं. उन्होंने बरसाती मेंढक की तरह राजनीति की है. वो उनके बयानों में उनकी छटपटाहट दिखती है. वह कितना भी उल्टा सीधा कह लें, कोई भी सनातन धर्म को खत्म नहीं कर पाएगा.’

इसे भी पढ़ें:
Lok Sabha Elections 2024: ‘लोकसभा चुनाव में UP से ही रोकेंगे BJP का विजय रथ’, चंद्रशेखर आजाद ने भरी हुंकार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *