Samrat Choudhary statement regarding Bihar BJP leader Dilip Jaiswal and Lalu Yadav and Tejashwi Yadav
Samrat Chowdhary: बीजेपी ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष के पद से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को हटाकर दिलीप जायसवाल को बना दिया है. बीजेपी के इस फैसले पर सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को अपनी बात रखते हुए आरजेडी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष 27 साल से एक ही हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष कल कौन होगा? यह कोई नहीं बता सकता है. प्रदेश अध्यक्ष कौन बन जाए यह किसी को नहीं पता है. हमारी पार्टी में लोकतंत्र है और किसी भी कार्यकर्ता को कोई भी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
आरजेडी पर साधा निशाना
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोगों ने हमें (बीजेपी नीत एनडीए) राज्य की 40 में से 30 सीटें जीतने में मदद की है इसलिए उन्हें किसी तरह की गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. वहीं, उनकी पार्टी का लोकतंत्र लालू प्रसाद यादव खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. राबड़ी देवी विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हैं. तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हैं इनके परिवार के अलावा कोई दूसरा नहीं बन सकता. यह जनता को डराते हैं. यह खुद आरक्षण विरोधी हैं. विरोधी पार्टी गुंडागर्दी वाली सरकार बनना चाहते हैं इसलिए यह जनता को डरा कर रखते हैं यह इनकी परिवारवाद की पार्टी है.
दिल्ली के लिए निकले दिलीप जायसवाल
वहीं, बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पार्टी के जिम्मेवारी दिए जाने के बाद मैंने अपना काम शुरू कर दिया है. नीतीश कुमार और मोदी जी के नाम पर हम लोग 2025 का विधानसभा चुनाव की तैयारी हम लोग शुरू कर देंगे. दिल्ली से आने के बाद इसकी शुरुआत होगी. बता दें कि गुरुवार को बीजेपी ने लेटर जारी कर घोषणा की थी कि बिहार के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल होंगे.
ये भी पढ़ें: Dilip Jaiswal: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही एक्शन में दिलीप जायसवाल, CM नीतीश से मुलाकात कर बताया ‘रोडमैप’
/