Samrat Choudhary Statement in Nalanda Bihar Sharif Kushwaha Ke Bete Ko Kisi Ne ANN
नालंदा: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) शनिवार (3 फरवरी) को नालंदा में खूब गरजे. दीपनगर में ‘कुशवाहा महासम्मेलन’ सह अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुशवाहा के बेटे को किसी ने छू लिया तो सम्राट चौधरी कतरा-कतरा खून आपके लिए बहा देगा.
‘…क्योंकि हमारी जाति में नहीं होता था‘
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा. कहा कि अब बिहार में शराब माफिया, बालू माफिया, भू माफिया संभल जाएं वरना नेपाल भागें या गया में पिंडदान शुरू होगा. माफिया किसी भी धर्म जाति का हो, क्योंकि हमारी जाति में माफिया तो होता नहीं है. इतना सीधा होता है कि बताएगा भी नहीं कि किसको वोट दिए हैं, लेकिन अब बताना है. कोई कुछ नहीं कर सकता है. किसी कुशवाहा के बेटे को किसी ने छू लिया तो सम्राट चौधरी कतरा-कतरा खून आपके लिए बहा देगा.
‘बिहार में फिर से बनाएं एनडीए की सरकार‘
सम्राट चौधरी ने कहा कि जगदेव प्रसाद की हत्या जरूर की दी गई लेकिन सम्राट चौधरी अब बैठा है आपकी सुरक्षा के लिए. आप स्पष्ट रहिए. सम्राट चौधरी ने कहा, “लोगों से आग्रह यही करता हूं कि 2024 और 2025 में चुनाव होने वाला है, एक-एक वोट दीजिए और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाने का काम कीजिए.”
डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार पहुंचे थे सम्राट
बताते चलें कि शहीद जगदेव जयंती को लेकर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उपमुख्यमंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार सम्राट चौधरी पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं ने सम्राट चौधरी का जोरदार स्वागत किया. इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी क्योंकि इस महासम्मेलन में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- NDA से मुकेश सहनी की बड़ी मांग, कहा- ‘मांझी को बनाएं सीएम’, 2024 के चुनाव पर भी साफ कर दी मंशा