Fashion

Samrat Choudhary attacks Lalu Yadav and Tejashwi Yadav on result of Bihar by-election 2024


Samrat Chaudhary: बिहार उपचुनाव के परिणाम में एनडीए के पक्ष में रिजल्ट रहा है. इस पर एनडीए खेमे में खुशी की लहर है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बिहार में बीजेपी की यह आखिरी जीत है. इस पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ‘लालू यादव को सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में इतनी हार मिली है कि उस पीड़ा को सह नहीं पा रहे हैं. यहां मोदी और नीतीश दोनों की जोड़ी है. एनडीए इसी तरह 2005 से लगातार आरजेडी को हराती रही है और आगे भी हराती रहेगी. लालू प्रसाद यादव के परिवार के पास कोई एजेंडा नहीं है. उनके परिवार के लोगों ने सिर्फ बिहार को लूटने का काम किया है.’

तेजस्वी यादव ने क्या था कहा?

वहीं, बीजेपी के नारों पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘अलग कौन है? सब तो एक ही है? ये देश एक ही है, राज्य एक ही है तो अलग कौन है? नफरत फैलाने का काम बीजेपी करती है…  एनडीए के लोग 2024 में झारखंड हारे हैं और 2025 में बिहार हारेंगे.

आगामी विधानसभा को लेकर चर्चा तेज

बिहार में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम शनिवार अपराह्न घोषित कर दिए गए जिसके तहत सभी सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. बिहार की इन चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था. उपचुनाव के नतीजे सत्तारूढ़ एनडीए, विपक्षी महागठबंधन और नवगठित जन सुराज पार्टी के लिए महत्वपूर्ण रहा. इस रिजल्ट को लेकर आगामी विधानसभा की चर्चा तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें: Lalan Singh: ‘अल्पसंख्यक JDU को नहीं देता है वोट’, CM नीतीश की तारीफ में ललन सिंह क्या कह गए?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *