Fashion

Samrat Chaudhary attacked Congress on Modi government decision to celebrate Samvidhaan Hatya Diwas


Samvidhaan Hatya Diwas: 1975 के आपातकाल की याद में 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाए जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि यह आपातकाल था जब लोकतंत्र की हत्या की गई थी. कई लोगों को बिना किसी गलती के सलाखों के पीछे डाल दिया गया था. ‘संविधान हत्या दिवस’ लोकतंत्र को बचाने के लिए यह व्यवस्था की गई है.

कांग्रेस पर विजय कुमार सिन्हा का जोरदार हमला

वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के लोगों ने देश के संविधान को जिस तरह से तार-तार करने की कोशिश की ये एक प्रकार की हत्या है और ऐसे लोग संविधान को छाती से लगारकर घूम रहे थे. जो संविधान के हत्यारे हैं. वो संविधान बचाने की बात कर रहे थे. आने वाली पीढ़ी को ये भ्रमित करते हैं तो उस पीढ़ी को याद दिलाना है कि संविधान का हत्यारा कौन? कांग्रेस के असली चेहरे को दिखाना जरूरी है.

मोदी सरकार ने लिया है फैसला

बता दें कि केंद्र सरकार ने हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला लिया है. हर साल 25 जून को देश उन लोगों के महान योगदान को याद करेगा, जिन्होंने 1975 के इमरजेंसी के अमानवीय दर्द को सहन किया था. 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने को लेकर भारत सरकार की ओर से एक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. वहीं, अधिसूचना जारी होने के बाद इसको लेकर खूब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.

ये भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi: विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर NDA में बिखराव, जीतन राम मांझी के बयान से मचा भूचाल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *