News

Sambit Patra Shows JNU Report on Bangladeshi rohingya infiltration in Delhi Slams aam admi party 


Sambit Patra:  संबित पात्रा का कहना है कि जेएनयू में शोध और रिसर्च के काम होते हैं. पिछले महीने एक रिपोर्ट आई है, उसी एक प्रति का हम अध्ययन कर रहे थे. बांग्लादेश और म्यांमार से आए हुए घुसपैठियों का राजनीति पर क्या असर है, इस विषय पर 114 पन्ने की रिपोर्ट है. 

इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश से घुसपैठिए आ रहे हैं. इसके कारण मुस्लिमों की आबादी में बढ़ोतरी हुई है. ये कहा गया है कि दिल्ली शहर की डेमोग्राफी में बदलाव आया है, जो दिल्ली आज से 10-15 साल पहले हुआ करती थी, आज नहीं है. दिल्ली की डेमोग्राफी बंग्लादेशी और म्यांमार के घुसपैठियों के कारण बदल रही है, जो हमें पता नहीं चल रहा है, जो मजदूर वर्ग कल तक हरियाणा, पूर्वांचल, ओडिशा, केरल से लोग आते थे. मगर उनके काम में सेंधमारी करना, गैरकानूनी तरीके से इसमें सेंधमारी की. जो मूल काम ओडिशा, पूर्वांचल करता था, वो काम रोहिंग्या कर रहा है

फेक वोटर आईडी चुनावी प्रक्रिया को बर्बाद कर रही

संबित पात्रा ने कहा कि सबसे भयावह बात यह है कि ये राजनीतिक दल इसे बढ़ावा दे रहे हैं. ये जो रोहिंग्या आ रहे हैं, इनका कोई दस्तावेज नहीं है. आम आदमी पार्टी है, उसकी एजेंसियां बनी हुई है. बांग्लादेशियों के लिए फेक वोटर आईडी बनाना. ये हमारे चुनावी प्रक्रिया को बर्बाद कर रहे हैं. अपराध दर में बढ़ोतरी हुई हैं, ये भी रोहिंग्या के कारण हो रहा है. 

पहले महाराष्ट्र में हुई थी केस स्टडी

भाजपा नेता ने कहा कि पहले ये स्टडी महाराष्ट्र में भी की थी अब उन्होंने दिल्ली में भी की है. फेक आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट देते हैं और दिल्ली की डेमोग्राफी को बदलने की कोशिश होती है. अगर ऐसा ही रहा तो वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली का वातावरण अशांत हो जाएगा. 

किसने तैयार की रिपोर्ट

संबित पात्रा ने बताया कि इस रिपोर्ट को प्रोफेसर मनुराधा चौधरी और उनके शोधकर्ताओं ने मिलकर बनाया है. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ये बांग्लादेशी और रोहिंग्या दिल्ली के जामिया नगर (शाहीन बाग), जाकिर नगर (ओखला), लाजपत नगर, सीलमपुर, सुल्तानपुरी, मुस्तफाबाद, निजामुद्दीन, सराय रोहिल्ला, शाहदरा, भलस्वा डेयरी, बवाना, द्वारका, रोहिणी, मोती नगर कैलाश नगर, खिचड़ीपुर, सराय काले खां, जाफराबाद, खान मार्केट, और गोविंदपुरी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Parliament Budget Session: ‘मेक इन इंडिया एक अच्छा आईडिया, लेकिन फेल है’, संसद में बोले राहुल गांधी 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *