Fashion

Sambhal violence SP KK Bishnoi says culprits will not be spared more than 80 sent to jail ann


Sambhal Violence: संभल में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आया. इस मामले की जांच कर रहे आयोग के सामने शुक्रवार को संभल के पुलिस अधीक्षक केके बिश्नोई पेश हुए. आयोग के समक्ष एसपी बिश्नोई ने अपने बयान के साथ एक हलफनामा (एफिडेविट) भी जमा किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में पुलिस पूरी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.

एसपी बिश्नोई ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि हिंसा के मामले में अब तक करीब 1000 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें से ज्यादातर आरोपी अज्ञात हैं, लेकिन पुलिस ने जांच के दौरान जिनके खिलाफ ठोस सबूत मिले, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में लगभग 80 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.

संभल में भड़की थी हिंसा
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि मामले से जुड़े सारे तथ्यों और जांच में जो जानकारी सामने आई है उसे आयोग के सामने रखा गया है. उन्हें उम्मीद है कि आयोग की जांच के बाद दोषियों को सजा मिलेगी और पीड़ितों को न्याय मिलेगा. गौरतलब है कि संभल जिले में कुछ समय पहले हिंसा भड़क उठी थी. यह हिंसा एक धार्मिक स्थल के सर्वे के दौरान हुई कहासुनी के बाद शुरू हुई, जो बाद में बड़े बवाल में बदल गई. 

इसमें कई वाहन फूंके गए, पुलिस पर पथराव किया गया और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. हालात को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा था. घटना के बाद प्रदेश सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच आयोग का गठन किया था. आयोग के सामने आज एसपी की पेशी को मामले की जांच में एक अहम मोड़ माना जा रहा है.

मेरठ: मोबाइल चलाने से मना करने पर हुआ झगड़ा, पति ने पत्नी पर कैंची से किया हमला

क्या बोले एसपी
एसपी बिश्नोई ने दोहराया कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है. पुलिस की कार्रवाई निष्पक्ष और साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *