Sambhal violence Notice issued to Samajwadi Party MP Ziaur Rahman Barq and investigation of house ann
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने हिंसा मामले में शाही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली को जेल भेजने के बाद अब समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को संभल हिंसा केस में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. पुलिस सपा सांसद से हिंसा केस में पूछताछ करेगी. एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने इस संबंध में नोटिस जारी करने की पुष्टि की है.
भड़काऊ बयान के मामले में सांसद पहले ही नामजद हैं और हाईकोर्ट की गाइडलाइन के तहत केस के विवेचक ने उन्हें नोटिस दिया है. यदि हिंसा केस में सांसद जियाउर्रहमान बर्क की किसी भी प्रकार की संलिप्तता के साक्ष्य मिलते हैं तो पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकती है. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हिंसा मामले में सांसद बर्क भी नामजद अभियुक्त हैं. ऐसे में उनसे पूछताछ जरूरी है.
क्या होगी गिरफ्तारी
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि हिंसा से पहले और बाद में उन्होंने किन लोगों से क्या बातचीत की थी. इसके अलावा, उनके दिए गए स्टेटमेंट और कोर्ट में प्रस्तुत हलफनामे की भी गहन जांच होगी. सांसद बर्क की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए सवाल पर एसपी ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय पूरी तरह जांच अधिकारी के विवेक पर निर्भर करेगा.
प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है और क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. दूसरी तरफ बिना नक्शा मकान बनाने के मामले में भी सोमवार को सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान की गठित की गयी टीम ने नपाई की. टीम ने लगभग 40 मिनट तक मौके पर रहकर जांच की. इस दौरान दो सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सहित कई विभागीय कर्मचारी और पुलिस फोर्स मौजूद रही.
अखिलेश यादव की पोस्ट सपा और कांग्रेस का भविष्य! BJP विधायक ने बताया क्या है सच?
इन इलाकों में फ्लैग मार्च
जांच टीम अब रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को सौंपेगी. मामले की सुनवाई 5 अप्रैल को होगी. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, जिससे क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. संभल में ईद और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए डीआईजी रेंज मुरादाबाद, मुनिराज ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक कर कानून व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए हैं.
डीआईजी रेंज मुरादाबाद की वापसी के बाद संभल जिले के एसपी केके विश्नोई ने एडिशनल एसपी श्रीश चन्द्र और सीओ अनुज चौधरी के साथ विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च चौधरी सराय, खग्गू सराय और दीपा सराय के इलाकों में किया गया, जिसमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के सामने से भी मार्च निकाला गया. पुलिस विभाग ने त्योहारों के दौरान विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था की है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि सभी नागरिक बिना किसी भय के त्योहारों का आनंद ले सकें और जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे.