Sambhal Violence New Police Outpost Construction begins Ziaur Rahman Barq Locality Deepa Sarai ann
Sambhal News Today: संभल में बीते साल 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया. भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए संभल में एक और नई पुलिस चौकी का निर्माण कार्य को लेकर नापतोल शुरू हो गई.
दरअसल, संभल हिंसा के बाद पूरे क्षेत्र में अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस चौकियों का जाल बिछाया जा रहा है. सोमवार (3 मार्च) को संभल में एक और पुलिस चौकी के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ. नई चौकी का निर्माण संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले में किया जा रहा है.
पुलिस ने बांटी मिठाई
इससे पहले संभल के मोहल्ला दीपा सराय में नई पुलिस चौकी के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. पूरे श्रद्धाभाव से मंत्र उच्चारण के साथ पुलिस चौकी के भूमि का पूजन संपन्न हुआ, इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस के साथ आम लोगों को मिठाइयां बांटी.
यह नई चौकी नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय में बनाई जा रही है, जो सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. सोमवार को नई चौकी के निर्माण के लिए बुलडोजर से जमीन की खुदाई की गई. इसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने खुशी में मिठाईयां बांटी. जिसमें आम लोग भी शामिल हुए.
सैकड़ों वर्ग फीट में बनेगी चौकी
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय स्थित अजमल चौक पर नई पुलिस चौकी बनाई जा रही है. निर्माण कार्य शुरू करने से पहले जमीन पर चूने से निशानदेही की गई और लगभग एक हजार वर्ग फीट में निर्माण कार्य शुरू किया गया. इस मौके पर एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ कुलदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे.
बता दें, बीते साल संभल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया, जबकि कई अधिकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए. हिंसा के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले में 79 लोगों को आरोपी बनाया है.
ये भी पढ़ें: ‘मेरा वक्त पूरा हो गया’, UAE में फांसी से पहले ये था शहजादी का आखिरी बयान, पिता हुए भावुक