Fashion

Sambhal violence Congress MLA Aradhana Mishra house arrested and police deployed outside Congress office ann


Sambhal Violence: संभल में हुई हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोक दिया है. लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं कांग्रेस विधायत अराधना मोना मिश्रा को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है. इससे पहले लखनऊ पुलिस ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को नोटिस दिया है और उन्हें संभल नहीं जाने के लिए कहा है.

हाउस अरेस्ट पर कांग्रेस विधायक अराधना मिश्रा ने कहा कि सरकार और प्रशासन की नाकामी के चलते संभल हिंसा की आग में जल रहा है. मैं शान्तिपूर्ण ढंग से प्रभावित क्षेत्र का दौरा करना चाहती थी. पीड़ित परिवारों से मिल कर उनका दुख दर्द बांटना चाहती थी परंतु मुझे और कई कांग्रेस के साथियों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया. क्या अब इस सरकार में किसी का दुख दर्द बांटना, बतौर जनसेवक हिंसा प्रभावित क्षेत्र कि दौरा करना भी गुनाह है?

अजय राय को दिया नोटिस
कांग्रेस विधायक ने कहा कि आखिर सरकार को डर किस बात का है, संभल में ऐसे कौन से तथ्य और सत्य सामने आ जाएंगे? ये निंदनीय और शर्मनाक है. दरअसल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अन्य कांग्रेस नेताओं का आज संभल का दौरा करने का कार्यक्रम है. इससे पहले लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है. 

अजय राय को दिए गए नोटिस में उन्हें बताया गया है कि संभल जिले में शांति और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वह जनहित में सहयोग करें और अपना प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करें ताकि संभल जिले के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित धारा 163 बीएनएसएस के आदेश का उल्लंघन न हो.

नॉनवेज बनाने से रोका तो की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस और परिजनों ने बचाई युवक की जान

वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अव्यवस्था फैलेगी. निश्चित रूप से हम भी अव्यवस्था नहीं बल्कि शांति चाहते हैं. पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है, मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह पता चले. उन्होंने (पुलिस ने) मुझे नोटिस दिया है लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *