Sambhal violence 2 more accused arrested till now 79 accused sent to jail with 4 women ann
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में नखासा थाना पुलिस ने जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल दो आरोपियों हसन उर्फ छोटू और समद को गिरफ्तार किया है. संभल पुलिस अब तक हिंसा मामले में अब तक 79 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें चार महिलाएं भी शामिल हैं. संभल पुलिस हफ्ते कोर्ट में हिंसा मामले की चार्जशीट दाखिल करेगी.
हिंसा मामले में 12 मुकदमे दर्ज किए गये हैं जिसमें 2,750 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है. एसपी संभल कृषण कुमार विश्नोई ने संभल में हजारों लोगों के पलायन करने वाली ख़बरों का खंडन करते हुए कहा कि हिंसा में लगभग तीन हजार लोग शामिल थे जिन्होंने पुलिस पर पत्थरबाजी के अलावा फायरिंग और आगजनी की थी. इसमें से अभी तक सिर्फ 79 आरोपियों की ही पुलिस ने गिरफ्तारियां की हैं काफी लोग अभी फरार हैं.
क्या जताई संभावना
एसपी ने बताया कि कई की पहचान होना बाकी है इसके लिए पोस्टर भी लगवाए गये हैं जो लोग अपने घरों पर ताले लगा कर गायब हैं. संभवत: ये वही लोग हैं जो हिंसा में शामिल थे. बाकी शहर में जन जीवन सामान्य चल रहा है किसी भी निर्दोष को पुलिस परेशान नहीं कर रही है. स्कूल कॉलेज में बच्चे जा रहे हैं, बाजार खुले हैं और जन जीवन सामान्य है. पलायन में 3 हजार लोग शामिल थे, उसमें से 79 गिरफ्तार किए गए हैं. हो सकता है जो लोग हिंसा में शामिल रहे हों वही हटे हुए हों.
संभल एसपी ने बताया कि आम जनता में भय का कोई माहौल नहीं है. हम आश्वासन देते हैं कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं किया जायेगा. पुलिस ने हिंसा में शामिल हिन्दुपुरा खेड़ा निवासी हसन उर्फ छोटू और दीपा सराय निवासी समद को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी और आगजनी की थी, जिसकी पहचान वीडियो और फोटो से हुई. अब तक 79 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
पूछताछ में क्या आया सामने
संभल पुलिस के मुताबिक ये दोनों आरोपी जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल थे. हिंदूपुरा खेड़ा और नखासा तिराहे पर पुलिस पर पत्थरबाजी और आगजनी की थी. आरोपी वीडियो और फोटो में कैद हो गए थे. पूछताछ में भी घटना करना स्वीकार किया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है.
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद पर सर्वे के दौरान बवाल हो गया था. इस बवाल की सूचना हिंदूपुरा खेड़ा पर पहुंची तो नखासा तिराहे पर पहुंचकर पुलिस पर पत्थरबाजी की थी. साथ ही पुलिसकर्मियों की बाइकों में आग लगा दी थी. इसके बाद हिंदूपुरा खेड़ा में पुलिस पर पत्थरबाजी की थी. जब पुलिस ने घेराबंदी की तो मौके से भाग गए थे.
महाकुंभ से यूपी की जीडीपी ने भरी उड़ान, सीएम योगी का दावा, जानें- कितना हुआ फायदा?
4 महिलाएं भी भेजी गई जेल
आरोपियों ने बताया कि वह घटना के बाद से अलग-अलग स्थानों पर छिपकर रह रहे थे. एसपी ने बताया कि इन उपद्रवियों की पहचान वीडियो और फोटो से की गई है. 79 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं. इसमें चार महिलाएं भी शामिल हैं. अन्य की तलाश की जा रही है. जामा मस्जिद सर्वे के दौरान बवाल करने के आरोपियों के पोस्टर सरायतरीन और हयातनगर में भी लगाए जाएंगे. अभी कोतवाली क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 74 उपद्रवियों के चेहरे इन पोस्टर में दिख रहे हैं. इन उपद्रवियों की पहचान नहीं हो पाने के चलते पुलिस ने तलाश के लिए सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए हैं. पुलिस इन उपद्रवियों की पहचान बताने वाले लोगों को इनाम भी देगी और पहचान गुप्त रखेगी. पुलिस उपद्रव में शामिल आरोपियों की लगातार गिरफ्तारियां कर रही है. अब तक 79 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं कई आरोपी अपने घरों में ताले लगा कर फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.