Sambhal Shahi Masjid Survey Protest Pelted stones on police
Sambhal Shahi Masjid Survey: उत्तर प्रदेश में संभल जिले की शाही जामा मस्जिद का आज रविवर (24 नवंबर) को फिर सर्वे शुरू हुआ, दोनों पक्षों की मौजूदगी में सर्वे हो रहा था. इसी दौरान सर्वे का विरोध शुरू हो गया और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. मस्जिद के बाहर भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया है.
वहीं प्रदर्शनकारियों के इस हंगामे के बाद मस्जिद के सर्वे को रोका गया है और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे हैं. इसके साथ ही भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है. जब मस्जिद के अंदर सर्वे हो रहा था तभी मस्जिद के बाहर खड़ी भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया.
वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा संभल के सिविल जज की अदालत में मस्जिद के मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका दायर करने के बाद, 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंधन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में इसी तरह का सर्वेक्षण किया गया. बता दें कि हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताये जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए संभल मस्जिद के सर्वे के आदेश दिया था.
11 मुस्लिम उम्मीदवार और हिंदू प्रत्याशी, BJP ने सपा का तिलिस्म तोड़कर 31 साल बाद लहराया भगवा