sambhal news due to fear of bulldozer people started removing encroachments ann
Sambhal ASI News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल के फिरोजपुर इलाके में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा संरक्षित किले पर जिन लोगों ने अतिक्रमण किया था वह लोग अब खुद हटा रहे हैं. लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि सरकारी बुलडोजर का रुख उनकी ओर न हो. संभल में फिरोजपुर किले पर पहले तो अतिक्रमण नजर आ रहा था लेकिन अब लोग खुद ही तोड़ रहे हैं.
अतिक्रमण करने वाले लोगों का कहना था कि वो बुलडोजर के डर से अपने मकान तोड़ रहे हैं. साथ ही इनमें से किसी का दावा है कि उनके साथ प्रधान ने धोखा किया तो किसी के मुताबिक प्रशासन ने कागज देखे ही नहीं और घर को बुलडोजर से तोड़ने के लिए कहा जिसके बाद उन्हें अपना घर डर की वजह से तोड़ना पड़ रहा है.
यूपी को नए साल पर मिलेगा एक और एक्सप्रेस वे, लखनऊ की दूरी होगी कम, इन जिलों से गुजरेगा रूट
बताते चलें कि कल संभल प्रशासन ने फिरोजपुर के किले का दौरा किया था और उसके बाद अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी थी, जिसके बाद आज सुबह सम्भल में प्रशासन की टीम पहुंची थी और लोगों से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था.
क्या है अतिक्रमण का सच?
जब एबीपी न्यूज ने पूरे मामले की पड़ताल की तो सच्चाई सामने आई कि कैसे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले इन लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई. जिन लोगों को आज से 30 साल पहले प्रधान ने जमीन का पट्टा दिया था वो जगह गांव के दूसरी छोर पर थी लेकिन इन लोगों के अशिक्षित होने का फायदा उठा कर उनके तत्कालीन प्रधान ने सरकारी जमीन पर घर बनवा दिए.
वहीं दूसरी ओर ASI की सरकारी जमीन पर मकान बनाने वाले दूसरे लोगों को तो बाकायदा 10 रुपए के स्टांप पर लाखों की सरकारी जमीन बेंच दी गई थी. कल जब संभल प्रशासन ने फिरोजपुर के किले का दौरा किया था और उसके बाद अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी थी, जिसके बाद आज सुबह संभल में प्रशासन की टीम पहुंची थी और लोगों से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था