Sambhal 100 years old well found after Hindu vs Muslim Women allegations about incident ann
Sambhal Mandir: संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना एक कुआं मिला है. इस कुंए को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. हिंदू महिलाओं के ओर से पहले आरोप लगाया गया है. उनका दावा है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने उस कुंए को बंद कर दिया है. इसके बाद मुस्लिम पक्ष की महिलाओं के ओर से भी पलटवार किया गया है. हालांकि अब कुंए की खुदाई की जा रही है.
यूपी के संभल स्थित लाडो सराय में प्राचीन कुआं मिला है. यह खुदाई के बाद प्रशासन को मिला है. यह कुआं लौड़ी ईंट से बना है. यह कुआं सैकड़ों वर्ष पुराना बताया जा रहा है. इस कुंए को मिट्टी भरकर पाट दिया गया था. जिसके बाद यह कुआं बंद हो गया था. लेकिन अब जाकर मंगलवार को इसकी फिर से खुदाई हुई है और अब वहां साफ सफाई का काम भी जारी है.
बताया जा रहा है कि यह संभल का बेहद प्राचीन कुआं है. एक बुजुर्ग हिंदू महिला ने कहा कि यह दो सौ से ढाई सौ साल पुराना कुआं होगा. हमारे बड़े और बूढ़े इसमें पूजा पाठ करते हुए मर गए और हमारी भी इतनी उम्र आ गई. हमने भी इस कुएं को पूजा है. चार-चार पांच-पांच लोगों ने एक साथ इस कुएं को पूजा है. जबकि उनसे पूछा गया कि किसने इसे पाटा है तो उन्होंने कहा कि इन्होंने (मुस्लिम) ही पाटा है.
आरोपों पर मुस्लिम महिलाओं का जवाब
बुजुर्ग महिला ने कहा कि अब यह मुंह जोरी कर रही हैं. इन्होंने कुंए को पाटा है. जब कुंए के पाटे जाने के आरोपों पर मुस्लिम महिलाओं से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह गलत कह रहे हैं. ये गलत कह रहे हैं सभी लोग कूड़ा डालते थे. जो भी कूड़ा डाला जाता था वो यहीं पर पड़ता था. हमारे मुस्लिम घर केवल यहां पांच ही हैं. पांच लोगों से ये बताओ ये कूड़ा आएगा क्या?
कूप के मिलने पर हिंदू महिलाएं और मुस्लिम महिलाएं एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रही हैं. देखा जाए तो जहां इलाके की हिन्दू महिलाएं दावा कर रही हैं कि वे यहां पर कूप पूजन करती थी लेकिन मुस्लिम परिवार ने कुएं पर मिट्टी और कूड़ा फेंक कर इसे पाट दिया. वहीं दूसरी ओर मुस्लिम परिवार पर लगे आरोपों पर उनका दावा है कि कूड़ा हिंदू और मुस्लिम दोनों परिवार डालते थे.