Fashion

Sambhaji Nagar Fire In Gandgloves Company 6 Workers Killed Burnt Alive While Four Escaped Death 


Sambhaji Nagar Factory Fire: महाराष्ट्र के संभाजी नगर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. यहां पर एक ग्लव्स बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 6 मजदूर जिंदा जल गए हैं. इस हादसे में सभी 6 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है जबकि चार श्रमिक खुद की जान बचा सके. बताया जा रहा है कि घटना वालाज औद्योगिक क्षेत्र में हैंडग्लव्स बनाने वाली कंपनी सनशाइन एंटरप्राइजेज में हुई. 

हादसा शनिवार 30 दिसंबर देर रात का था, जब कंपनी में करीब 10 मजदूर सो रहे थे. दस्ताने बनाने वाली कंपनी सनशाइन एंटरप्राइजेज सी 216, वालाज औद्योगिक क्षेत्र में 20 से 25 श्रमिकों को रोजगार देती है.10 मजदूर कंपनी में ही रहते थे. बीती रात जब सभी लोग सो रहे थे तो अचानक गर्मी बढ़ने से कुछ सोए हुए कर्मचारी जाग गए. ठीक निकास द्वार पर आग लगने के कारण बाहर निकलना संभव नहीं था, लेकिन कुछ मजदूरों ने पत्रा उठाकर पेड़ के सहारे बाहर आ गए. 

मरने वालों में मिर्ज़ापुर के भल्ला शेख, कौसर शेख, इकबाल शेख मगरूफ शेख और दो अन्य की दम घुटने से मौत हो गई.

खबर पर अपडेट जारी है…

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे MVA गठबंधन को…’, सीट शेयरिंग की चर्चा के बीच उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *