Samastipur Two Parties Clash Over Land Dispute One Man Killed Many Injured ANN
Samastipur News: समस्तीपुर के पटोरी थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष रविवार (27 अक्टूबर) को भिड़ गए. इस खूनी झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. पांच लोगों की हालत गंभीर है. इनका पटना के पीएमसीएच में इलाज हो रहा है. वहीं कुछ लोग स्थानीय क्लिनिक में भर्ती हैं.
मृतक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र की हरपुर सैदाबाद पंचायत के अमदीपुर गांव निवासी सुबोध राय (55 वर्ष) के रूप में हुई है. घायलों में सुबोध राय के भाई प्रमोद राय, पुत्र गांधी राय, राजेश राय एवं दूसरे पक्ष के दिनेश राय व लालू राय की हालत गंभीर बताई जाती है. इनका इलाज पटना में हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
घटना को लेकर बताया जाता है कि हेतनपुर निवासी सुबोध राय और अमदीपुर के शंकर राय के पुत्र दिनेश राय के बीच खेत की सीमा को लेकर रविवार को भूमि विवाद हुआ. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्ष से जुटे लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडा और फरसा-कुदाल से हमला करने लगे. इस घटना में सुबोध राय घायल हो और बाद में स्थिति काफी गंभीर हो गई. परिजन इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में मौत हो गई.
झड़प की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल ने कैंप करना शुरू कर दिया. पुलिस के अनुसार सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पटना से घर लाया जाएगा. इस संबंध में पटोरी डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है.
बताया कि सुबोध राय की जमीन अमदीपुर के वार्ड नंबर 11 के समीप ब्रह्म स्थान के करीब है जबकि उसके बगल में बदन राय और भीखन राय की जमीन है. इन्हीं से 6 कट्ठा जमीन बटाई पर लेकर हेतनपुर के दिनेश राय जोतते थे. रविवार की दोपहर दिनेश ने सुबोध राय की जमीन का कुछ हिस्सा जोत लिया. इसके कारण दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
यह भी पढ़ें- ये गैंग तो बड़ा शातिर है! बक्सर में बैंक मैनेजर सहित 6 ठग गिरफ्तार, हैरान कर देगा ठगी का तरीका