Samajwadi Party Shivpal Yadav Targeted BJP And Yogi Adityanath On Corruption | UP Politics: शिवपाल यादव ने महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा
Shivpal Singh Yadav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने भ्रष्टाचार और महंगाई को लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि गरीब लोग किसी तरह मेहनत करके अपना और अपने परिवार को पाल रहे हैं लेकिन रिश्वत के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. ये सब खत्म होना चाहिए. शासन और प्रशासन की ये जिम्मेदारी है इन बुराइयों को खत्म किया जाए.
दरअसल बुधवार को सपा नेता शिवपाल यादव इटावा पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी और सरकार पर निशाना साधा. शिवपाल यादव ने कहा कि, “जनता दुखी है, भ्रष्टाचार, बेईमानी, महंगाई और बेरोजगारी से जनता दुखी है. इसके साथ-साथ बिजली का संकट, छापे मार-मारकर जो परेशानी है बिजली की कटौती से लेकर ये सभी दिक्कत हैं.”
भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी पर निशाना
शिवाल यादव ने कहा, “झूठी रिपोर्टों के जरिए जनता की गाढ़ी कमाई से वसूली हो रही है ये सब कतई नहीं होना चाहिए. आम आदमी किस तरह से अपना पेट पालता है और बच्चों का पेट पालता है ऐसे में उनकी कमाई से रिश्वत के नाम पर भ्रष्टाचार क्यों हो रहा है. ये बुराईयां दूर होनी चाहिए, ये शासन और प्रशासन सबकी जिम्मेदारी है.”
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा
यूपी में समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. जिसके लिए शिवपाल यादव लगातार सपा के संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक 2024 में शिवपाल यादव आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. आजमगढ़ सपा का गढ़ रहा है. 2019 में इस सीट पर अखिलेश यादव की जीत हुई थी, लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद जब यहां उपचुनाव हुआ तो सपा हार गई. ऐसे में आजमगढ़ सीट पर फिर से कब्जा करने के लिए सपा अपने सबसे मजबूत उम्मीदवार पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है.