Fashion

Samajwadi Party MP ST Hasan Claim On Congress Defeat In MP Assembly Elections


UP News: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के खिलाफ समाजवादी पार्टी के जुबानी हमले बढ़ते चले जा रहे हैं. पहले अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान जुमकर भड़ास निकाली और फिर रिजल्ट आने पर कई दलों ने सवाल खड़े किए. लेकिन अब विधानसभा चुनाव में सपा से गठबंधन नहीं करने और कई मु्द्दों पर एसपी हसन ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. 

एसपी हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘जिनको मध्य प्रदेश की कमांड दी गई थी उनका अति आत्मविश्वास, ओवर कांफिडेंस और घमंड लेकर उनको डूब गया. अखिलेश यादव देश के बहुत बड़े नेता हैं. इंटरनेशनली उनकी पहचान है. प्रेस में ये कह देना कि कौन अखिलेश, जनता माइक्रो लेवल के ऊपर हर चीज को वॉच करती है. वो देख रही है भले ही वो अखिलेश की वोटर न हो लेकिन उनकी भावना दूसरे तरफ हो जाती है.’

UP Politics: मायावती ने अपने ही सांसद को क्यों दिखाया बाहर का रास्ता, BSP के फैसले के पीछे क्या रहीं वजहें

घमंड से कांग्रेस को नुकसान
सपा सांसद ने कहा, ‘इस तरह की बातों से उनका अति आत्मविश्वास, ओवर कांफिडेंस और घमंड से नुकसान कांग्रेस को हो गया है. हमने केवल 4 सीटें मांगी थी, रात के दो बजे तक बात भी हो गई. ये सीटें देने के लिए तैयार भी हो गए थे. लेकिन जब लिस्ट आई तो हमारे नामों का पता नहीं था. इस स्तर पर वादा खिलाफी नहीं होनी चाहिए. 4 सीटों से आपका क्या बनता बिगड़ता है. अंत में हम उन्हें ही समर्थन देते.’

उन्होंने कहा, ‘हम वहां पर सरकार नहीं बना रहे थे लेकिन इस तरह का रवैया जनता को पसंद नहीं आता है.’ दरअसल, सपा का दावा है कि उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए 8 सीटों की मांग रखी थी. लेकिन 4 सीटों पर ही बात बनी, हालांकि कांग्रेस ने जब अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की तो सपा को दी गई सीटों पर भी उम्मीदवार उतारकर वादा खिलाफी की.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *