Samajwadi Party MP Ramji lal Suman warning says Buddhist monastery under every temple ann | सपा सांसद की चेतावनी, कहा
UP News: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने सदन में ऐसा बयान दिया जिससे पूरे देश संग्राम छिड़ गया. सपा सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए, हंगामा और बबाल हुआ था. अब सपा के सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ेगा. अगर तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो फिर हमे भी यह कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है, जो लोग बाबा साहब को मानने वाले लोगों है वो मोहल्ले में जाकर ये प्रचार कर देना कि ये बड़ा ही खतरनाक मामला है ।
सपा के सांसद रामजी लाल सुमन ने आगे कहा कि अभी दो दिन पहले एक बैठक हुई उसमें तोप तलवार हथियार रहे, भरतपुर के राजा रहे सूरजमल की तलवार ने अंग्रेजों के सिर काटे पर कभी किसी गरीब कमजोर पर उनकी तलवार नहीं चली. क्षत्रिय का तो धर्म होता है कि कमजोर की रक्षा करना है और गरीब की मदद करना है. आगे सपा सांसद बोलते नजर आए कि हमने तो तीन सेना सुनी है. थल सेना, वायु सेना और जल सेना ये चौथी सेना कहां से पैदा हो गई है.
करणी सेना के लिए क्या कहा
सांसद ने कहा कि हमारी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. अरुणाचल प्रदेश को चीन अपने हिस्से में दिखाता है. ये जो करणी सेना के रणबांकुरे है वो हिंदुस्तान की सरहद पर चले जाओ और चीन से हमको बचाओ. वरना दुनिया में तुमसे ज्यादा नकली कोई ओर हो नहीं सकता. ये लड़ाई लंबी है और ये लड़ाई उन लोगों से है जिन लोगों ने अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री न रहने पर मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया था.
‘मैदान तैयार, कोई माई का लाल..’, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने करणी सेना को दी खुली चुनौती
उन्होंने कहा कि ये लड़ाई उन लोगों से है जिन्होंने राजस्थान की विधानसभा में दलित नेता प्रतिपक्ष के मंदिर में चले जाने से मंदिर को गंगाजल से धुलवाया था. कुछ लोग देश के मुस्लिम में बाबर का डीएनए बताते है. हम कहते है कि हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है वो मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है. देश के मुसलमान ने साबित किया है कि इस देश की मिट्टी से जितनी मोहब्बत हिन्दू को उतनी मोहब्बत मुसलमान को भी है.
आगे कहते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि 19 अप्रैल को अखिलेश यादव जी आ रहे हैं. जंग का मैदान तैयार होगा और दो-दो हाथ होंगे. एक तरह 10 प्रतिशत लोग है और दूसरी तरह 90 प्रतिशत सामाजिक न्याय की शक्तियां है विजय हमारी होगी. देश में वक्फ को लेकर कानून बनाया गया, जब किसी धर्म महजब की कमेटी बनती है तो उस कमेटी में उसी धर्म के लोग रहते है. वक्फ में तीन सनातनी रहेंगे, भाई क्यों रहेंगे और बौद्ध मठ का मामला चल रहा है.