Fashion

Samajwadi Party MP Ramji Lal Suman reached home after uproar in Agra says This is hooliganism ann | सपा सांसद रामजी लाल सुमन बवाल के बाद घर पहुंचे, कहा


UP News: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर संसद से लेकर सड़क हंगामा मचा हुआ. सपा सांसद रामजी लाल के घर पर हुए बवाल के बाद शुक्रवार को रामजी लाल सुमन अपने घर पहुंचे. सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हुए तोड़फोड़ कर कहा कि मुझे जो कहना था में बहुत कह दिया अब कोई चीज शेष नहीं है.

सपा सांसद ने कहा कि आज भी राज्यसभा में ये सवाल उठा था और यह परंपरा होती है कि जब किसी सदस्य का नाम उल्लिखित किया जाता है या उसे बोलने को कहा जाता है तो वह अपनी बात कह सके. राज्यसभा के सभापति ने मेरा नाम पुकारा लेकिन हाउस इतना अव्यवस्थित हो चुका था जिससे में अपनी बात नहीं कह पाया.

यह पूरी तरह से गुंडई और दबंगई- सांसद
सांसद रामजी लाल सुमन ने आगे कहा कि जनतंत्र में जब आप अपनी बात कहते है तो ये जरूरी नहीं कि सभी आपकी बात से सहमत हों. लेकिन जनतंत्र में अधिकारी है विरोध की अभिव्यक्ति के लिए जनतंत्र में अपना विरोध दर्ज कराने का सबको अधिकार है. आप प्रदर्शन कर सकते है और नारेबाजी कर सकते हैं. अखबारों में समाचार दे सकते हैं, लेकिन मेरे घर पर जो हुआ वह पूरी तरह से गुंडई और दबंगई है. 

उन्होंने कहा कि ये तो अवांछित तत्वों का मेरे घर पर हमला है, ये व्यवस्थित प्रयास है ये जंगलराज है. जिस तरह से हमला हुआ सब जानते हैं. इस हमले को रोका जा सकता था लेकिन मुझे तकलीफ है कि मेरे घर पर हमला हुआ. ये एक मनोवृति है, यह वही लोग है जिन्होंने अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री न रहते हुए घर की सफाई की. यह वही लोग है जो दलितों की बारात को नहीं चढ़ने देते, यह वही लोग है जो पीडीए के खिलाफ हैं.

कैश कांड: जस्टिस यशवंत वर्मा के शपथ ग्रहण का बहिष्कार करेंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील

आरोपियों को छोड़ दिया- सांसद 
रामजी लाल सुमन ने आगे कहा कि पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों को छोड़ दिया गया, जबकि उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए थी. यह इतनी लचर व्यवस्था थी कि वो बुल्डोजर लेकर हमारे घर तक आ गए. मैं सपा का कार्यकर्ता हूं. पार्टी जो फैसला करेंगी उसके साथ हूं. साथ ही में अपने मित्रों, सहयोगियों, समर्थकों और पार्टी के लोगों से बात करूंगा.

करणी सेना के 12 अप्रैल को फिर से आगे की बात पर उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से आग्रह करेंगे कि पहले भी ऐलान हुए है और यह नए ऐलान हो रहे हैं. इसकी समुचित व्यवस्था करें और अगर प्रशासन की कहीं मजबूरी है तो हमें छूट देते हम खुद अपने आप निपट लेंगे. दूरदर्शन ने एक सीरियल बनाया था, भरता की खोज उसे देख लो. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *