Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav reaction after BJP allegation on Sonia Gandhi | UP Politics: सोनिया गांधी पर लगे आरोपों पर सपा सांसद रामगोपाल यादव बोले
UP News: बीजेपी ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का संबंध जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित एक संगठन से है, जिसने कश्मीर के एक स्वतंत्र राष्ट्र के विचार का समर्थन किया है. केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि यह संबंध भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी संस्थाओं के प्रभाव को दर्शाता है. इन आरोपों पर समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने बीजेपी के द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा, ‘बीजेपी की झूठ आरोप लगाने की आदत बन चुकी है. कुछ नहीं तो कुछ न कुछ लगाएंगे ही. सभी आरोप अभी तक झूठे निकले हैं कोई सत्य नहीं निकला है.’ जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “सोनिया गांधी राहुल गांधी देशद्रोह का काम करते हैं. जॉर्ज सोरोस के मिलकर उनकी भाषा यहां राहुल गांधी बोलते हैं, राहुल गांधी की भाषा वहां सोरोस बोलते हैं.’
#WATCH Delhi: On BJP’s allegations against Sonia Gandhi, Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav says, “It has become a habit of BJP to make false allegations. None of their allegations have turned out to be true till date.” pic.twitter.com/6z9bwxXjLX
— ANI (@ANI) December 9, 2024
क्या लगाया आरोप
इस बीच, भारत को अस्थिर करने के प्रयास संबंधी भाजपा के आरोपों को अमेरिका द्वारा खारिज किए जाने के बीच पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वह इस मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से 10 सवाल पूछेंगे. दुबे ने कहा कि मीडिया पोर्टल ओसीसीआरपी और हंगरी मूल के अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने और मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष के साथ सांठगांठ की है.
यूपी में AC बसों को बड़ी राहत देने की तैयारी, मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट, जल्द होगा ऐलान
भाजपा ने दावा किया कि ‘फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (एफडीएल-एपी) फाउंडेशन’ की सह-अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी, जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित एक संगठन से जुड़ी हुई हैं. भाजपा ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी, और कश्मीर को एक स्वतंत्र राष्ट्र मानने के विचार का समर्थन करने वाले संगठन के बीच यह संबंध भारत के आंतरिक मामलों पर विदेशी संस्थाओं के प्रभाव तथा ऐसे संबंधों के राजनीतिक प्रभाव को व्यक्त करता है.’’