Samajwadi Party MP Rajiv Rai And Congress MP Danish Khan Reacted on Dhirendra Krishna Shastri Statement ann
Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri: हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर मशहूर हनुमंत कथा वाचक व बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार मांग उठाते रहते हैं और इस पर अक्सर बयान भी देते रहते हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने बुधवार को हिंदू ग्राम का भूमि भूजन किया. वहीं अब धीरेंद्र शाास्त्री के इस कदम पर अब सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है. सपा और कांग्रेस नेताओं की तरफ से इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. कांग्रेस ने तो मामले में मध्य प्रदेश सरकार से संज्ञान लेने की मांग की है.
सपा सांसद राजीव राय ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के हिंदू गांव बसाने के बयान पर कहा कि, बाबा लोगों को ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिये, उन्हें यह पता होना चाहिये कि देश संविधान से चलता है और जो संविधान इजाजत देगा वहीं होगा. उन्होंने कहा कि, बाबा का यह बयान संविधान विरोध है और इस पर प्रदेश सरकार को संज्ञान लेना चाहिये. बागेश्वर बाबा से आग्रह किया है कि वह भाई चारे और प्रेम का संदेश दें.
वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद दानिश अली खान ने बागेश्वर बाबा के बयान पर कहा कि, ये वही बाबा हैं जिनको कुछ दिन पहले देश के पीएम मोदी अपना छोटा भाई बता रहे थे, जबकि उनके नफरती बोल सब जानते हैं. इन लोगों को बाबा साहब और संविधान पर भरोसा नहीं है. ये सब बदलना चाहते हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्या कहा था?
आपको बताते चलें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हर घर और गांव-गांव में कट्टर हिंदू बनाने का काम शुरू होगा. इस काम के लिए बागेश्वर धाम से टीमें रवाना हो गई हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था, “जहां बरसात नहीं होती है, वहां की फसलें खराब हो जाती हैं. जहां सनातन के संस्कार नहीं होते हैं, वो नस्लें खराब हो जाती हैं. हम कट्टर हिंदू बनाने का काम करेंगे. सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक प्रभारी नियुक्त क्या जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिया धर्म गुरु मौलाना कलबे जब्बाद का बड़ा दावा, कहा- ‘वक्फ संशोधन बिल पर सरकार बोल रही झूठ’