Fashion

Samajwadi Party MP raised questions on Mayawati on Akash Anand expelled from BSP ANN


BSP News: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने बड़ा एक्शन लेते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. मायावती के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है. वहीं मायावती के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया आई है.

सपा सांसद राजीव राय ने इशारे-इशारे में मायावती पर आरोप लगाया है कि वह आकाश आनंद से इसलिए खफा थीं कि वह बीजेपी के खिलाफ बोलते थे. सपा सांसद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“गाहे बगाहे भाजपा के बड़े नेताओं के ख़िलाफ़ बोलने से ख़फ़ा आकश आनंद को बहन मायावती ने पार्टी से बाहर निकाला?”

मायावती ने आकाश आनंद को क्यों किया निष्कासित
बसपा की बैठक में कल रविवार (2 मार्च) को आकाश आनंद को पार्टी की जिम्मेदारियों से मुक्त किया गया था. अब मायावती ने अपने भतीजे को लेकर एक्स पर लिखा कि, ‘आकाश अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार रहने के कारण उन्हें नेशनल कॉर्डिनेटर समेत सभी जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाता है. आकाश को अपनी गलती मानकर अपनी परिपक्वता दिखानी चाहिए. लेकिन इसके विपरीत आकाश द्वारा लंबी-लंबी प्रतिक्रिया दी जा रही है. वह अपने ससुर के प्रभाव में स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है. इससे बचने की सलाह में पार्टी के सभी लोगों को देना चाहती हूं.’ 

आकाश आनंद के ससुर को बताया था जिम्मेदार

आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित करने से एक दिन पहले यानी 2 मार्च (रविवार) को लखनऊ में बसपा की राष्ट्रीय बैठक में मायावती की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, पार्टी हित के लिए आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाता है. मायावती ने इस बयान में कहा था कि इस कार्रवाई के लिए पार्टी नहीं बल्कि उनके ससुर जिम्मेदार है. 

यह भी पढ़ें- BSP से निकाले जाने के बाद मायावती का नाम लेकर आकाश आनंद बोले- ‘हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *