Samajwadi Party MP Harendra Malik Said Collecting Jizya tax in Haridwar Call Hindu Hindu
UP News: उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने सदन में हरिद्वार के टोल का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. इस दौरान सपा सांसद ने जजिया कर तक का भी जिक्र कर डाला. इसके साथ ही सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने सदन में लखनऊ के कैंसर हॉस्पिटल का भी जिक्र किया.
सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि लखनऊ में 1000 करोड़ रुपये की लागत से बना हुआ कैंसर हॉस्पिटल तैयार खड़ा है, लेकिन आप उसमें डॉक्टर इसलिए नहीं भेज रहे कि वह अखिलेश यादव की सरकार में बना था. ये कहां का इंसाफ है, मैं सच कहूं तो चारों तरफ विकास के नाम पर लूट-खसोट के अलावा कुछ नहीं है. कहीं विकास नहीं हो रहा है, सिर्फ आपके नेताओं का विकास हो रहा है.
आज संसद भवन में किसान आंदोलन के दौरान 700 किसानों की शहादत के विषय पर, किसानों की एमएसपी, हरिद्वार टोल टैक्स फ्री को लेकर अपनी बात सदन में रखी।@yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/e80DA3kv7U
— Harendra Malik (@HarendraMalikMP) July 26, 2024
वहीं सपा सांसद ने कहा कि रोज रोज हिंदू-हिंदू करते हो, हरिद्वार में हर हिंदू जाता है चाहे जिंदा जाए या मुर्दा आप हरिद्वार को टोल मुक्त कर दो. जो हरिद्वार को रोड जाती है उस पर टोल न लगाओ, आप हरिद्वार पर भी जजिया कर ले रहें हैं. कहां आप जजिया कर नहीं ले रहे हैं. आदमी चारों तरफ चलता है तो आपको टोल देता है, ट्रैक्टर खरीदता है तो टैक्स देता है कितना टैक्स दें.
इसके साथ ही सपा सांसद ने कहा कि जो किसान आंदोनल में शहीद हुए थे, उनके परिवार को आज तक आर्थिक सहायता नहीं दी गई. बजट में भी उनके लिए कोई प्रावधान नहीं है. देश के नौजवान बेरोजगार हैं, 30 लाख पद केंद्र सरकार के खाली पड़े हैं उन पर आप बात नहीं करते. मेडिकल की पढ़ाई आज गरीब का बच्चा नहीं कर सकता इंजीनियरिंग की पढ़ाई गरीब का बच्चा नहीं कर सकता, जितना पढ़ाई की फीस इस राज्य में बढ़ी है ऐसा लगता है कि गरीब और किसान के बच्चों से किताब को छीनने का काम किया जा रहा है.
CM योगी से मुलाकात के बाद पल्लवी पटेल का नरम रुख, यूपी उपचुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान