Samajwadi party mp Awadhesh Prasad speech after losing Milkipur bypoll election
Samajwadi party MP Awadhesh Prasad: मिल्कीपुर उपचुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग पर कई तरह के सवाल उठाए हैं. इस बीच फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बड़ा दावा किया है.सपा सांसद मिल्कीपुर में कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल हुए जिसमें उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम इस चुनाव को निरस्त कराने की मांग को लेकर कोर्ट जाएंगे.
सपा सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमारे नेता माननीय अखिलेश यादव जी ने हाईकोर्ट और माननीय सुप्रीम कोर्ट से बहुत बड़े वकीलों से राय ली है और उन्होंने ये बताया कि मामला बहुत गंभीर है यहां तक कि जो वरिष्ठ वकील आए थे उन्होंने जब सारी धमकियां सुनी तो कहा कि ये गंभीर मामला है. चुनाव तो रद्द हो जाएगा और जो-जो अधिकारी है, जिन्होंने बटन को अपनी उंगली से दबाया है उन पर केस भी चलेगा और उन्हें जेल जाने से अब दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक पाएगी.
मिल्कीपुर उपचुनाव में हार को देंगे चुनौती
अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रदेश ही नहीं देश के तमाम सांसदों को जानकारी है कि इस चुनाव को लूटा गया है. इस चुनाव को जनता ने नहीं पुलिस अधिकारियों, एसडीएम और तमाम अधिकारियों ने लूटा था जिन्हें कम से कम दो सौ वोट डालने का कोटा दिया गया है. जिसका सबूत भी हमें मिल गया है. जिसमें कहा गया है कि बाबा की इज्जत का सवाल है. उन्होंने कहा कि बाबा की इज्जत नहीं जाने दी जाएगी. तो सारे सबूत हमारे पास हैं.
मिल्कीपुर चुनाव में हार को लेकर सपा सांसद ने कहा कि आप चुनाव नहीं हारे हैं. आपके चुनाव पर डाका डाला गया है. ये डकैती कोई दूसरे लोग नहीं थे. ये डकैती डालने वाले सरकारी लोग थे. मैं कहना चाहता हूं कि सरकार आती-जाती रहती है. जब हमारी सरकार आएगी तो एक-एक को जेल भिजवाने का काम करेंगे ये याद रखे. बता दें कि इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी चुनाव आयोग के कामकाज और सरकारी अधिकारियों द्वारा चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगा चुके हैं.
अलीगढ़: नुमाइश बाबू का याराना बना मुसीबत! ‘रफ्तार’ के शो में जमकर चली कुर्सियां, वीडियो वायरल