Samajwadi Party MLA Zahid Beg residence Police pasted a notice Section 84 ANN
Samajwadi Party MLA Zahid Beg News: उत्तर प्रदेश के भदोही से बड़ी खबर सामने आई है. जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सपा विधायक के आवास पर पुलिस ने डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा किया है. विधायक के फरार पत्नी सीमा बेग के हाजिर न होने पर धारा 84 के तहत नोटिस चस्पा किया गया है.
सपा विधायक पत्नी के 15 अक्टूबर तक न्यायालय में हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई पूरी की जाएगी. बता दें कि नाबालिग नौकरानी के सुसाइड और बाल बंधुआ मजदूरी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है, जिसमें विधायक की पत्नी फरार चल रही हैं. वहीं विधायक जाहिद बेग प्रायगराज के नैनी जेल तो विधायक पुत्र जईम बेग वाराणसी जेल में बंद हैं.
◆फरार अभियुक्ता सीमा बेग पत्नी जाहिद बेग के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा धारा-84 बी.एन.एस.एस की नोटिस निर्गत
◆ फरार अभियुक्ता के निवास स्थान पर नियमानुसार मुनादी कर किया गया नोटिस चस्पा
◆मा0 न्यायालय के समक्ष पेश न होने पर होगी सम्पत्ति जब्त@Uppolice @adgzonevaranasi pic.twitter.com/QXo7ZnJoYM— BHADOHI POLICE (@bhadohipolice) October 6, 2024
भदोही सदर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के आवास पर 84 की नोटिस चस्पा करते हुए डुगडुगी बजाई गई. दो मुकदमों में सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी फरार चल रही हैं. जबकि सपा विधायक जाहिद बेग व उनका बेटा जईम बेग जेल में हैं. विधायक के मलिकाना आवास पर रविवार को भदोही कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर नोटिस चस्पा की है.
बता दें कि सपा विधायक जाहिद बेग के आवास के तीसरी मंजिल पर संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग नौकरानी का शव फंदे से लटका पाया गया था. उसके बाद एक और नाबालिग घरेलू नौकरानी जाहिद बेग के आवास से बरामद हुई थी. दोनों मामलों में सपा विधायक जाहिद बेग, पुत्र जईम बेग व उनकी पत्नी सीमा बेग पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.
महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री होगी बैन? अखाड़ा परिषद की बैठक में सीएम योगी के सामने रखी मांग