Samajwadi Party MLA Suresh Yadav controversial statement on Amit Shah Ambedkar remarks BJP
Samajwadi Party MLA Suresh Yadav: समाजवादी पार्टी के सदर विधायक सुरेश यादव ने हाल ही में एक विवादित बयान देकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया. बाराबंकी में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को “हिंदू आतंकवादी संगठन” करार दिया जो देश को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है.
ये बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के खिलाफ दिया गया था. सुरेश यादव ने कहा “यह भाजपा सरकार, सरकार नहीं बल्कि हिंदू आतंकवादी संगठन है जो देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करना चाहती है. सपा इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.”
सुरेश यादव के बयान से सियासी माहौल गर्म
सुरेश यादव ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी के योगदान पर भी जोर दिया और कहा कि पार्टी हमेशा गरीबों और मजलूमों की आवाज उठाती रही है और आगे भी ये संघर्ष जारी रहेगा. सुरेश यादव के इस बयान के बाद सियासी माहौल गर्म हो गया है. इस पर बीजेपी नेताओं ने इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना और असंवैधानिक बताते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है और उनका कहना है कि सपा नेताओं की बयानबाजी उनकी हताशा को दर्शाती है और ये बयान पार्टी के अंदरूनी संघर्ष का संकेत भी हो सकता है.
सोशल मीडिया पर बयानों की चर्चा
सुरेश यादव के बयान की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि भाजपा समर्थकों ने इसे व्यापक रूप से शेयर किया है जबकि सपा कार्यकर्ताओं में अमित शाह के बयान को लेकर भारी आक्रोश है. प्रदेश भर में शनिवार (21 दिसंबर) को इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन हुए जिसमें बाराबंकी के गन्ना दफ्तर में सपा कार्यकर्ताओं की भारी संख्या जुटी.
कौन हैं सुरेश यादव?
सुरेश यादव उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और उन्हें अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है. सुरेश यादव अपने विचारों और बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वह समाजवादी पार्टी के विचारों को लेकर हमेशा एक्टिव रहते हैं और पार्टी के लिए जरूरी फैसलों में शामिल होते हैं.
ये भी पढ़े: ‘जब आपकी मां हॉस्पिटल में थीं…’, सन्यास के बाद आर अश्विन को पीएम मोदी का भावुक पत्र