Samajwadi Party leader Mata Prasad Pandey first reaction on Ayodhya Rape Case ann | अयोध्या की घटना पर माता प्रसाद पांडेय बोले
Gonda News: लखनऊ से सिद्धार्थनगर जाते समय सपा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे (Mata Prasad Pandey) का गोंडा जिले के अंबेडकर चौराहे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे पत्रकारों से रूबरू हुए. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए माता प्रसाद पांडे ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी है सरकार की कमियों को उजागर करना, जन समस्याओ को सरकार के ध्यान में लाना है और उसके लिए संघर्ष करके उसका निवारण करना. ये तो मेरी जिम्मेदारी है.
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने अयोध्या में हुई गैंगरेप की घटना को लेकर कहा कि पूरी बात हम अभी जान नहीं पाए हैं हम बाहर थे लेकिन जो घटना है, उसमें जो न्याय उचित करवाई है उसे सरकार को करना चाहिए. जानकारी सही पता करना चाहिए, इस मामले में कितनी सच्चाई है और कितनी सच्चाई नहीं है. वहीं सपा के नगर अध्यक्ष को लेकर जब पूछा गया तो नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष ने सीएम योगी पर साधा निशाना
वहीं नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने को लेकर के माता प्रसाद पांडे ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सरकार की कमियों को उजागर करना. जन समस्याओं को सरकार के ध्यान में लाना और उसके लिए संघर्ष करके उसको उसका निवारण करना यह तो मेरी जिम्मेदारी है.
वहीं वर्तमान योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार तानाशाही व्यवस्था की तरफ आगे बढ़ रही है. इसलिए इससे संघर्ष करके लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी है. गोंडा पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. वे लखनऊ से सिद्धार्थनगर जा रहे थे. गोंडा में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त बातें कही है.
ये भी पढ़ें: जौनपुर में BJP नेता की बेटी का अपहरण, 9 घंटे बाद वाराणसी के आजमगढ़ बाइपास से मिली