Fashion

Samajwadi Party Leader IP Singh Claim Swami Prasad Maurya Statement Of Hindu By BJP | UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा में फूट! बगावत में उतरे नेता, कहा


UP News: समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. सपा नेता पर अखिलेश यादव की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ है. अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, ये एक धोखा है. उनके इस बयान पर सपा नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. पार्टी प्रवक्ता आईपी सिंह ने रिएक्शन दिया है. 

सपा प्रवक्ता ने कहा, ‘जो घर फूकें आपनो चले हमारे साथ. आपकी बेटी बीजेपी से सांसद घोर सनातनी है. पहले उसे हिन्दू धर्म, सनातन धर्म की कमियों के बारे में समझा लेते. जब 5 वर्ष BJP से कैबिनेट मंत्री थे तब दो शब्द हिन्दू धर्म के बारे में मुँह से नहीं निकला. मुझे लगता है आप स्वामी जी बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं.’

UP Politics: ‘सर्वे देखने के बाद गठबंधन पर सोचेंगी मायावती’- कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का दावा

क्या बोले सपा नेता
इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है, ”हिंदू एक धोखा है, वैसे भी 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने की एक शैली है. RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी दो बार कहा है कि चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक कला है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है. जब ये लोग ऐसे बयान देते हैं तो भावनाएं आहत नहीं होतीं लेकिन अगर यही बात स्वामी प्रसाद मौर्य कहते हैं तो पूरे देश में भूचाल मच जाता है.”

हालांकि सपा नेता के इन विवादित बयानों पर अखिलेश यादव ने चेतावनी दी थी. तब उन्होंने कहा था, ‘वह किसी भी धर्म और जाति को लेकर के कोई टिप्पणी न करें. ऐसी चीजों पर पार्टी अंकुश लगाएगी. ऐसी चीजों पर रोक लगाई जाएगी साथ ही.’ बता दें कि इससे पहले भी रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान दिया था. उनकी बेटी संघमिश्रा मौर्य अभी बीजेपी के टिकट पर बदायूं से सांसद हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *