Samajwadi party leader IP Singh called Rahul Gandhi anti-Sanatan and hindu virodhi | सपा नेता ने राहुल गांधी को बताया सनातन विरोधी, कहा
Maha Kumbh 2025: बुधवार को महाशिवरात्रि स्नान के बाद महाकुंभ का समापन हो गया लेकिन, इसे लेकर सियासत अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है. समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के महाकुंभ में स्नान को लेक सवाल उठाए हैं. सपा नेता आईपी सिंह ने तो उन्हें सनातन धर्म की परंपरा और संस्कृति का घोर विरोधी बता दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद को हिन्दू बताते हैं लेकिन रायबरेली आने के बावजूद उन्होंने कुंभ में स्नान नहीं किया.
सपा नेता आईपी सिंह ने राहुल गांधी के कुंभ मे स्नान नहीं करने पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर हमला किया, उन्होंने लिखा- ‘आज राहुल गांधीजी उनकी बहन प्रियंका बाड्रा ने साबित कर दिया कि वे सनातन धर्म परंपरा और संस्कृति के घोर विरोधी हैं. कुंभ स्नान सनातन काल से चला आ रहा है इस बार का आयोजन BJP ने किया तो 2012-13 का आयोजन सपा ने किया था.
सपा नेता ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
उन्होंने आगे लिखा- सोनिया गांधीजी ईसाई धर्म से हैं और प्रियंका बाड्रा ने ईसाई धर्म में विवाह किया है. अगर वे स्नान नहीं करती हैं अपने ईसाई धर्म का पालन करती हैं तो सवाल नहीं उठेंगे पर राहुल गांधी जी समय समय पर अपने को हिन्दू बताते हैं. आज महाशिवरात्रि पर्व का अंतिम स्नान था वे रायबरेली आये पर कुंभ स्नान करने नहीं गये चाहते तो रायबरेली में गंगा जी बहती हैं वहाँ भी स्नान कर सकते थे पर उन्हें हिन्दू धर्म से चिढ़ है यह उन्होंने आज साबित कर दिया.
आज राहुल गांधीजी उनकी बहन प्रियंका बाड्रा ने साबित कर दिया कि वे सनातन धर्म परंपरा और संस्कृति के घोर विरोधी हैं।
कुंभ स्नान सनातन काल से चला आ रहा है इस बार का आयोजन BJP ने किया तो 2012-13 का आयोजन सपा ने किया था।
सोनिया गांधीजी ईसाई धर्म से हैं और प्रियंका बाड्रा ने ईसाई धर्म…
— I.P. Singh (@IPSinghSp) February 26, 2025
सपा नेता का ये बयान इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि कांग्रेस यूपी में सपा की सहयोगी पार्टी है. पार्टी मुखिया अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में भी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कहते रहते हैं, ऐसे में अपने सबसे बड़े सहयोगी पर सीधा हमला कई तरह की चर्चाओं को बढ़ावा दे रहा है.
ये पहली बार नहीं है जब समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने राहुल गांधी को लेकर सवाल उठाए हैं. वो अक्सर उन्हें लेकर इस तरह के तीखे हमले करते रहे हैं. यहीं नहीं वो राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने तो राहुल गांधी की उम्र को लेकर तंज कसते हुए ये तक कह दिया था कि ‘उम्र 55 की और दिल बचपन का. विपक्ष को 1989 की भांति नया नेता चुनना ही होगा जो सत्ता परिवर्तन कर सके.’