Fashion

samajwadi party chief Akhilesh Yadav raised question of missing people in Mahakumbh | अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति से की बड़ी अपील, कहा


Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ हादसे में लापता हुए लोगों को लेकर एक बार फिर से सवाल उठाए हैं. प्रयागराज में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले सपा नेता अपनों की तलाश में भटक रहे शख्स का वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर निशाना साधा और उम्मीद जताई है प्रशासन ऐसे लोगों को अपनी बात रखने से नहीं रोकेगा.  

सपा अध्यक्ष ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें मध्य प्रदेश के रहने वाले अशोक पटेल अपने बुजुर्ग पिता की खोज में बिलखते हुए नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि उनके पिता तिजई पटेल 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए महाकुंभ आए थे, जिसके बाद से ही उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. वो रोते हुए कहते हैं कि उन्होंने अपने पिता की तलाश में सभी अस्पतालों और शव गृहों के चक्कर लगा लिए हैं लेकिन उनकी जानकारी नहीं मिल रही है और न ही कहीं पर उनका नाम है. 

सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने इस वीडियो के साथ लिखा- ‘सच्चे आँसुओं का सैलाब, अहंकार के हिमालय को भी बहा ले जा सकता है, सत्ता का दंभ तो उसके सामने कुछ भी नहीं है.जिन्होंने अपनों को खोया है उनकी हृदयविदारक व्यथा सुनने के लिए अब केवल महामहिम से ही उम्मीद बाक़ी है. आशा है महामहिम की महाकुंभ की यात्रा के दौरान उप्र की असफल भाजपा सरकार, अपनी नाकामी छुपाने के लिए, ऐसे सभी लोगों की आवाज़ महामहिम के समक्ष उठाने से उन्हें नहीं रोकेगी. 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ भगदड़ की घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रही है. सपा अध्यक्ष ने संसद में भी ये मुद्दा उठाया और सरकार पर हादसे में मारे गए लोगों का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने दावा किया अब भी प्रयागराज में ऐसे कई लोग अपनों की तलाश में भटक रहे हैं. 

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दस फरवरी को प्रयागराज आ रही है. जहां वो महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे. उनके दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेला प्रशासन की ओर से महामहिम के दौरे को देखते हुए बैठक भी की गई है. वो पांच घंटे तक प्रयागराज में रहेंगी. इस दौरान संगम में स्नान के बाद वो अक्षय वट और हनुमान मंदिर के दर्शन करने भी जाएंगी. 

UP Politics: लखनऊ में सपा दफ्तर के सामने लगा विवादित पोस्टर, लिखा- ‘कफन ओढ़ ले चुनाव आयोग’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *