Fashion

Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav Meet Delhi CM Arvind Kejriwal Against Central Ordinance


UP News: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बुधवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात करेंगे. सीएम केजरीवाल की यह मुलाकात दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ राजनीतिक दलों के नेताओं से समर्थन मांगने के बीच हो रही है.

इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी केजरीवाल के साथ मौजूद होंगे. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार के गैर संवैधानिक अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली की जनता के हक में समर्थन मांगने के लिए कल मैं और भगवंत मान साहिब लखनऊ में अखिलेश यादव जी से मिलेंगे.’’ सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, ”केजरीवाल यहां बुधवार शाम अखिलेश से मुलाकात करेंगे.”

Wrestler Protest: बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगियों और कर्मचारियों के बयान दर्ज, 125 से अधिक लोगों से हो चुकी है पूछताछ

19 मई को आया था अध्यादेश
सपा के एक नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक में हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने बैठक के एजेंडे के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी. केंद्र ने भारतीय प्रशासनिक सेवा और केन्द्र शासित राज्यों के (दानिक्स) कैडर के अधिकारियों के तबादले और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाने के उद्देश्य से 19 मई को एक अध्यादेश जारी किया था. 

यह अध्यादेश उच्चतम न्यायालय की ओर से दिल्ली में निर्वाचित सरकार को पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि से संबंधित मामलों को छोड़कर अन्य मामलों का नियंत्रण सौंपने के बाद लाया गया था. अब इस अध्यादेश के खिलाफ में सीएम अरविंद केजरीवाल देश भर में बीजेपी के विरोधी नेताओं से समर्थन मांग रहे हैं. आगामी 11 जून को दिल्ली में इस अध्यादेश के विरोध में एक रैली भी होने वाली है. इसमें सभी आप नेताओं के शामिल होने की संभावना है. 

बता दें कि बीते दिनों में अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार समेत कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. इन नेताओं से बिल का राज्यसभा में विरोध करने के लिए कहा है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *