Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav expressed grief after BJP Candidate Kunwar Sarvesh Singh Passes Away | Sarvesh Singh Passes Away: BJP प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर अखिलेश यादव बोले
Kunwar Sarvesh Singh Death News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख व्यक्त किया है. इसके बाद मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन और इस चुनाव में सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने भी शोक जताया है.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मुरादाबाद लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी कुँवर सर्वेश सिंह जी का निधन एक दुखद समाचार है. एक सहृदय राजनीतिज्ञ के रूप में वे हमेशा याद किये जाएंगे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दे.’
सपा प्रत्याशी की प्रतिक्रिया
वहीं दूसरी ओर सपा की वर्तमान में प्रत्याशी रुचि वीरा ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के देहांत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को दुख सहने की शक्ति दे इस दुःख की घड़ी में मैं परिवार के साथ हूं.’
दूसरी ओर मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ने प्रतिक्रिया देते पूर्व सांसद और बीजेपी प्रत्याशी सर्वेश सिंह के देहांत पर कहा, ‘उनकी मृत्यु मुरादाबाद के राजनीतिक जगत की बड़ी क्षति है. 2019 के लोक सभा चुनाव में मेरे प्रतिद्वंद्वी थे मैने उन्हें हराया था. लेकिन वह निजी जिंदगी में अच्छे इंसान थे, उन्होंने मुरादाबाद के लोगो की सेवा की है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को सब्र दें.’
बता दें कि कुंवर सर्वेश सिंह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार थे और पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को ही उनके संसदीय क्षेत्र में मतदान संपन्न भी हो चुका है. वह वर्ष 2014 में मुरादाबाद से ही भाजपा सांसद भी रह चुके हैं.