Sam Pitroda Quits As Indian Overseas Congress Chairman Of After Massive Row Over His Racist Remarks – रंगभेद वाले बयान के बाद सैम पित्रोदा ने छोड़ा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष का पद
रंगभेद वाले बयान पर विवाद के बाद सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. यह जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम (Jairam Ramesh) रमेश ने दी. उन्होंने X पर लिखा- ‘पित्रौदा ने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें
सैम पित्रोदा अक्सर अपने बयानों से लोगों के निशाने पर आ जाते हैं. पित्रोदा ने बुधवार को ही रंगभेद को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत में पूर्व के लोग चाइनीज और दक्षिण के लोग साउथ अफ्रीकन जैसे दिखते हैं. कांग्रेस ने पित्रोदा के इस बयान से किनारा कर लिया. सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस ने कहा, “भारत की विविधता की ये परिभाषा मंजूर नहीं है. यह गलत है.” लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने इस मुद्दा बना लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तेलंगाना के वारंगल में जनसभा के दौरान पित्रोदा के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “शहजादे के फिलॉसफर ने चमड़ी के आधार पर देशवासियों का अपमान किया. उन्हें गाली दी.”
पित्रोदा ने हाल ही में अमेरिका के इन्हेरिटेंस टैक्स को लेकर बयान दिया था. जिसे लेकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई थीं.