Salman Khan Threat accused Rajasthan man arrested by Police Lawrence Bishnoi Gang Brother ANN
Salman Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को बुधवार (6 नवंबर) को कर्नाटक के हावेरी शहर में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान राजस्थान निवासी भीखा राम उर्फ विक्रम पुत्र जलाराम बिश्नोई के रूप में हुई है. जालौर जिले का रहने वाला 32 वर्षीय भीखा राम डेढ़ महीने पहले ही मजदूरी के लिए हावेरी शहर गया था. वह यहां मजदूरों के साथ एक कमरे में रहता है और ग्रिल का काम करता है. इससे पहले वह कहीं और काम करता था.
आरोपी ने सलमान को धमकी देते हुए खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था. हालांकि, अभी तक की जांच में उसका लॉरेंस से भाई जैसा कोई नजदीकी रिश्ता सामने नहीं आया है. जानकारी के अनुसार, सलमान खान के ऑफिस में फोन करके जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने कहा, “सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगे या दो करोड़ की फिरौती दें.”
इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने जांच की तो उसका लोकेशन कर्नाटक में मिला. फिर कर्नाटक पुलिस को सूचना दी गई, जिसपर पुलिस ने उसे हावेरी से गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया. उसकी गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले आई है, जहां उससे आगे की पूछताछ जारी है. साथ ही मुंबई पुलिस आरोपी से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित संभावित कनेक्शनों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.
धमकी मामले में पहले भी हुई गिरफ्तारी
इसके अलावा 28 अक्टूबर को पुलिस ने नोएडा में 20 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया था, जिसने सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी थी. युवक पर मुकदमा भी चला है. मुंबई पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाले ने दोबारा मैसेज भेजा और कहा, “मैंने यह मैसेज गलती से भेज दिया है और इसके लिए माफी मांगता हूं.”
(हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- सिरोही में व्यक्ति पर पथराव कर किया घायल, पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा