Fashion

Salman Khan News accused who threatened Salman Khan arrested from Bandra Mumbai Police Maharashtra ann


Mumbai News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस आरोपी को मुंबई के बांद्रा इलाके से पकड़ा है. दरअसल, गिरफ्तार आरोपी ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को मुंबई के ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल को मैसेज कर सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. आरोपी ने मैसेज के जरिए 2 करोड़ की मांग की थी पैसे नही देने पर मारने की धमकी दी गई थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने बांद्रा (पूर्व) निवासी आजम मोहम्मद मुस्तफा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उस पर सलमान खान को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने और उनसे दो करोड़ रुपये मांगने का आरोप है. सलमान खान मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा (पश्चिम) के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं, जहां अप्रैल में दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोलीबारी की थी.

पहले भी मिली थी धमकी
इस महीने की शुरुआत में भी मुंबई यातायात पुलिस की व्हॉट्सऐप हेल्पलाइन डेस्क को एक धमकी भरा संदेश मिला था जिसमें अभिनेता से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस ने इस सिलसिले में झारखंड के जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.

मुंबई पुलिस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिस पर सलमान खान और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसपी) नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा (पूर्व) में तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

अप्रैल में हुई थी फायरिंग
सलमान खान को पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं. गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने इस साल अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी. कुछ माह पहले, नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा खान को मारने की साजिश का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई.

ये भी पढ़ें

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भाई मानती है ये मुस्लिम लड़की, बोली- ‘वह भगत सिंह…’, नाजिया इलाही खान का भी बड़ा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *