Salman Khan House Galaxy Apartment Firing Case shooters not aware target until weapons bullets delivered in Panvel Mumbai Police
Salman Khan House Firing Case Update: मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के आवास के बाहर कथित तौर पर गोलीबारी करने के आरोप में गिरफ्तार किए शूटर्स से पूछताछ अभी जारी है. बिहार के रहने वाले शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को तब तक ये नहीं बताया गया था ,उन्हें कहां पर फायरिंग करनी है जब तक पनवेल में उनके किराए के मकान में हथियार और गोलियां नहीं पहुंचा दी गई थीं.
14 अप्रैल सलमान खान के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में गोलीबारी की घटना के 48 घंटों के अदंर दोनों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया था. कोर्ट में चौथी पेशी के बाद शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को 27 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को पूछताछ के दौरान पता चला कि सागर पाल और विक्की गुप्ता को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने शूटिंग का काम दिया था, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. लेकिन, हथियारों की डिलीवरी के बाद उन्हें सलमान खान के घर पर गोलीबारी करनी पड़ी.
इन दोनों को अंकित नाम के व्यक्ति ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह में भर्ती किया गया था. सागर पाल और अंकित साथ में क्रिकेट खेलते थे इसलिए वो दोस्त बन गए. अंकित ने ही सागर पाल को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा था. अंकित को एक असाइनमेंट मिलने के बाद एक गिरोह की जरूरत पड़ी. इसके बाद विक्की गुप्ता को भी ग्रुप में जोड़ा गया. अंकित ने सागर पाल और विक्की गुप्ता को टास्क पूरी करने के लिए मुंबई जाने का कहा और इसके बदले में अच्छी रकम देने का वादा किया. उन्हें 30 हजार रुपये देकर मुंबई के पनवेल इलाके में किराए का घर खोजने के लिए कहा गया. पनवेल इलाके में ही सलमान खान का फार्म हाउस है.
सोनू बिश्नोई और अनुज थापन ने पहुंचाए थे हथियार
सागर पाल और विक्की गुप्ता मुंबई में करीब 2 महीने तक रहे. इस दौरान वे मुंबई की विभिन्न जगहों पर घूमे और जब पैसे खत्म हो गए तो वापस बिहार चले गए. फरवरी में गिरोह की तरफ से दोनों से दोबारा संपर्क किया गया. इस बार 40 हजार रुपये देकर किराए का घर लेने के लिए कहा. इस बार उन्हें पनवेल से करीब 60 किमी. दूर हरिग्राम इलाके में किराए का घर मिला. इसके कुछ दिन बाद उन्हें बाइक खरीदने के लिए कहा और उनके बैंक खाते में रुपये भी भेजे गए.
हथियारों की डिलीवरी से कुछ दिन पहले दोनों को सलमान खान के घर और फार्महाउस की रैकी करने के लिए कहा गया. इसके बाद 15 मार्च को उनके किराए के मकान पर सोनू बिश्नोई और अनुज थापन 2 पिस्तौल देने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्हें बताया गया कि सलमान खान के आवास पर फायरिंग करनी है. सागर पाल और विक्की की अनमोल बिश्नोई से बात करवाई गई. मोबाइल पर बात करते हुए विक्की गुप्ता ने कॉल रिकॉर्ड कर अपने भाई सोनू गुप्ता को भेज दी. पुलिस ने धारा 164 के तहत सोनू गुप्ता का भी बयान दर्ज किया है.
फायरिंग के बाद गुजरात भाग गए थे शूटर
सागर पाल और विक्की गुप्ता को कहा गया कि काम पूरा होने के बाद उन्हें अच्छे पैसे मिलेगी. 14 अप्रैल को सागर और विक्की ने बांद्रा स्थित सलमान खान के आवास के बाहर फायरिंग की और शहर से फरार हो गए. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने दोनों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया. वहीं इन दोनों को हथियार पहुंचाने वाले अनुज थापन और सोनू बिश्नोई को पंजाब से पकड़ा था. इसके अलावा इन शूटर्स तक पैसे पहुंचाने वाले मोहम्मद रफीक चौधरी को राजस्थान से पकड़ा था.
रफीक चौधरी ने भी सलमान के घर की थी रेकी
अनमोल बिश्नोई के निर्देश पर ही मोहम्मद रफीक चौधरी ने 8 मार्च को मुंबई के उपनगर कुर्ला में इन शूटर्स से मुलाकात की थी. रफीक चौधरी ने भी कई बार सलमान खान के घर की रेकी की थी. गोलीबारी की घटना से दो दिन पहले ही 12 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर का वीडियो रिकॉर्ड कर अनमोल बिश्नोई को भेजा गया था.
जांच अधिकारियों के अनुसार, जांच की जा रही है क्या इसके अलावा अन्य मशहूर हस्तियों के आवासों की तस्वीरें क्लिक की गईं थी. बता दें कि फायरिंग के मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अनुज थापन नाम के आरोपी ने पुलिस लॉकअप में सुसाइड कर लिया है. वहीं गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई अहमदाबाद की साबरमती केंद्रीय जेल में बंद हैं. वहीं उसका भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका या कनाडा में रह रहा है.
यह भी पढ़ें: सीएम शिंदे के काफिले का पीछा करने के मामले में FIR, आरोपी बोला- ‘पैसे बचाने के लिए…’