News

Salman Khan House Firing Who Is vishal Singh Aka Kalu CCTV Mumbai Police Lawrence bishnoi


Salman Khan House Firing: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, उसके भाई अनमोल और गोल्डी बराड़ बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान कई बार धमकी दे चुके हैं. इस बीच रविवार (15 अप्रैल, 2024) को मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की.

सलमान खान के बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट्’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों हमले करने वाला का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें दिख रहा है शूटर्स में विशाल राहुल उर्फ कालू भी शामिल है. पुलिस डोजियर से सामने आया है कि कालू गुरुग्राम का रहने वाला है.

विशाल राहुल उर्फ कालू कौन है?
विशाल राहुल उर्फ कालू पुलिस की फाइलों में दर्ज डिटेल्स के मुताबिक वो 10वीं तक पढ़ा हुआ है. उसके खिलाफ दिल्ली सहित अन्य जगहों पर पांच से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन दर्ज मामलों में फायरिंग और बाइक चोरी के केस भी है.

हाल ही में हरियाणा के रोहतक में लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर एक बुकी का कत्ल करने का भी विशाल आरोपी है. इसके सीसीटीवी फुटेज में विशाल राहुल उर्फ कालू गोली चलाता हुआ दिखाई दे रहा था. वहीं सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के कुछ घंटों बाद अनमोल बिश्नोई ने एक कथित ऑनलाइन पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली है. 

पहले भी कई बार मिली धमकी 
सलमान खान को पहले भी कई बार धमकी जा चुकी है. पिछले साल मार्च में ही सलमान के ऑफिस को ईमेल भेजकर धमकी दी गई थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र) समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. जून 2022 में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक हाथ से लिए हुए लेटर के जरिए सलमान खान  को धमकी दी थी. 

ये भी पढ़ें- सलमान के घर के बाहर फायरिंग: 5 बजे पकड़ी लोकल, फिर लिया ऑटो, CCTV फुटेज में दिखे आरोपी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *