Salman Khan Angry On Bigg Boss 17 Housemates In BB17 New Promo Said Bhad Mein Jao – बिग बॉस 17 के घरवालों पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, बोले
नई दिल्ली:
Bigg Boss 17 New Promo: बिग बॉस के हर सीजन में वीकेंड का वार का इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है. वहीं बिग बॉस 17 में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. जहां हर हफ्ते आकर होस्ट सलमान खान घरवालों को वीकेंड का डोज देते हुए दिखते हैं. वहीं इस हफ्ते हुए भी कुछ ऐसा ही होता हुआ दिख रहा है, जिसका प्रोमो देखकर फैंस देखते हुए कह रहे हैं कि सलमान भाई के सामने कोई बोल सकता है क्या…
यह भी पढ़ें
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा, ऐसा क्या हुआ जिस चीज के कारण सलमान हुए घरवालों से नाराज? क्लिप में सलमान खान कहते हैं, ऐसे बहुत सारे लोग इस घर में, जो मुझे गलत समझते हैं. समझिएगा. इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और मैं किसी चीज की सफाई देता नहीं हूं. मुझे कोई शौक नहीं है यहां पर आकर ज्ञान दूं समझाऊं. मैने आपको पैदा नहीं किया आप मेरे बच्चे नहीं हो. आपकी बद्तमीजियों मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है. जाओ भाड़ में जाओ.”
प्रोमो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, मेगास्टार सलमान सर ग्रेट जॉब. दूसरे यूजर ने लिखा, बहुत सही किया. वहीं कई यूजर्स ने फायर इमोजी शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया है.