Salaar Box Office Collection Day 17 Prabhas Film Badly Defeated Shah Rukh Khan Dunki On Day Seventeen Sunday

Salaar Box Office Collection Day 17: ये है प्रभास की फिल्म सालार की 17वें दिन की कमाई
नई दिल्ली :
Salaar Box Office Collection Day 17: नए साल का सातवां दिन और फिल्म रिलीज का 17वां दिन भी सालार की कमाई की रफ्तार को रोक नहीं सका है. वो भी तब जब उनके सामने मुकाबले के लिए खड़ी है शाहरुख खान जैसे बॉक्स ऑफिस की किंग की फिल्म डंकी. सालार की जबरदस्त कमाई अब भी जारी है. खासतौर से देसी बॉक्स ऑफिस पर सालार ने किंग खान की फिल्म डंकी को जबरदस्त मात दी है. जिसकी बदौलत ये उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म देसी बॉक्स ऑफिस पर ही 400 करोड़ की कमाई कर डालेगी. हो सकता है ये सालार की कमाई का 17वां दिन ही साबित हो.
यह भी पढ़ें
सालार का 17वें दिन का कलेक्शन (Salaar Day 17 Box Office Collection)
सालार का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन देखकर ये कहना आसान है कि दुनिया भर में कमाई के मामले में ये फिल्म बाहुबली ही साबित हो रही है. जो 15वें दिन ही छह सौ करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी है. और बात करें देसी बॉक्स ऑफिस की यानी कि सिर्फ भारत के कलेक्शन की तो सालार के पहले भाग की रफ्तार को रोक पाना अब भी नामुमकिन साबित हो रहा है. साल के दूसरे रविवार यानी कि फिल्म रिलीज के 17वें दिन सालार ने 3 करोड़ की कमाई की है. सोलहवें दिन यानी साल के सेकंड सटर्डे को फिल्म की कमाई 2.94 करोड़ रु. रही थी. इसके साथ ही फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस में कमाई का साढ़े तीन सौ करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुकी है.
400 करोड़ में जाने की तैयारी (Salaar To Enter 400 Crore In India)
फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उसे देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म बहुत जल्द घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी और 4 सौ करोड़ी क्लब का हिस्सा बन जाएगी. जो डंकी के डोमेस्टिक कलेक्शन से काफी ज्यादा होगा. ये बात अलग है कि पैन इंडिया मूवी होने के नाते कमाई का ये आंकड़ा हिंदी बॉक्स ऑफिस के अलावा साउथ की सभी भाषाओं का मिलाकर है.