Fashion

Saints angry at Navneet Rana statement in Maha Kumbh said- she spoke hatefully | महाकुंभ में नवनीत राणा के बयान पर संत नाराज, कहा


UP News: आह्वान अखाड़े के पीठाधीश्वर और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरि जी महाराज ने बीजेपी की पूर्व सांसद नवनीत राणा के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.  स्वामी अरुण गिरि जी के मुताबिक नवनीत राणा ने महाकुंभ में आकर गलत बयानी की है.

उन्होंने कहा कि नवनीत राणा ने धर्म के नाम पर राजनीतिक रोटी सेकी है. यहां से सकारात्मक संदेश जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने नफरत की बयान दिया है. इस तरह की बयानबाजी कतई उचित नहीं है.

इसके अलावा स्वामी अरुण गिरि जी महाराज ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर पद छोड़ने और फिर इस्तीफा वापस लेने पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा है कि ममता कुलकर्णी और किन्नर अखाड़े ने परंपराओं को तोड़ा है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. धर्म का मजाक बनाकर रख दिया है. उनके मुताबिक ममता कुलकर्णी के  प्रकरण से बेवजह का विवाद पैदा हुआ है. 

सीएम योगी के इस कदम के फैन हुए अखिलेश यादव! कहा- हमें मुख्यमंत्री जी से सीखना चाहिए…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *