Saif Ali Khan Case: सैफ अली खान हमले मामले में नए हमलावर की थ्योरी सही या अधूरी?
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरी मुंबई को हैरान कर दिया है. अब एक्टर के अटैक केस में पुलिस को एक नया सुराग मिला है. दरअसल पुलिस को शक है कि उस रात अटैकर सैफ के घर अकेला नहीं पहुंचा था. बल्कि उसके साथ कोई और भी था.
सैफ के आरोपी को लेकर हुआ नया खुलासा
दरअसल पुलिस की जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा है. जिसके अनुसार आरोपी शरीफुल इस्लाम के साथ अन्य आरोपी होने की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों ने बताया कि इस संदर्भ में आगे की जांच की जा रही है. इस मामले में फिलहाल नया मोड़ ये है कि पुलिस को शक है कि आरोपी का कोई और भी साथीदार हो सकता है.