Saif Ali Khan attack case why so much mysterious know some unsolve questions
Saif Ali Khan stabbing Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ हमले का मामला दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है. साथ ही इस मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां सैफ घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, वहीं हमले के आरोपी की पहचान, गिरफ्तारी और जांच प्रक्रिया को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इस बीच महाराष्ट्र में विपक्षी नेताओं ने हमले और गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाया हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 16 जनवरी को रात लगभग 2:30 बजे हुई. जिसको लेकर सैफ ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घुसपैठिए से भिड़ गए. इस दौरान हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला किया, जिससे उन्हें पीठ, कलाई, गर्दन, कंधे और कोहनी पर चोटें आईं. सैफ के मुताबिक, वह और उनकी पत्नी करीना कपूर बेडरूम में थे, जबकि उनके छोटे बेटे जहांगीर और कर्मचारी एक अन्य कमरे में थे.
सैफ की मेडिकल रिपोर्ट
सैफ की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक हमले में उन्हें 5 जगह चोट लगी है. उनकी पीठ पर बाईं तरफ 0.5-1 सेमी की चोट, बाईं कलाई पर 5 से 10 सेमी की चोट, गर्दन पर दाईं ओर 10-15 सेमी, दाएं कंधे पर 3-5 सेमी. की चोट दिखाई लगी है. इसके अलावा सैफ की दाहिनी कोहनी पर 5 सेमी की गंभीर चोट बताई गई है.
सैफ को अस्पताल कौन ले गया?
रिपोर्ट के अनुसार, शुरू में यह बताया गया कि हमले के समय सैफ के घर पर कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था और कोई कार नहीं थी. जिसके कारण सैफ को अस्पताल ले जाने में लगभग डेढ़ घंटे की देरी हुई, उन्हें उनके छोटे बेटे इब्राहिम ने ऑटो में अस्पताल पहुंचाया था. सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर ने बताया कि अभिनेता के साथ एक “छोटा बच्चा” था, संभवतः उनका सात वर्षीय बेटा तैमूर और एक अन्य व्यक्ति था. बाद में मैनेजर अफसर जैदी के साथ ले जाने की बात भी सामने आई है. बता दें कि सैफ के घर और लीलावती अस्पताल की दूरी महज 10 से 15 मिनट की है. फिर भी उन्हें अस्पताल पहुंचने में लगभग डेढ़ घंटा लगा.
आरोपी की पहचान और विवाद
आरोपी 30 वर्षीय शरीफुल इस्लाम सज्जाद, बांग्लादेश के झलकाठी जिले का निवासी है. उसके पिता, मोहम्मद रूहुल अमीन, ने गिरफ्तारी को झूठा आरोप करार दिया. उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति से मेल नहीं खाती. वहीं, पुलिस ने बताया कि फिंगरप्रिंट साक्ष्य आरोपी से मेल खाते हैं. हालांकि, चेहरे की पहचान और अपराध स्थल पर मिले पैरों के निशानों का जांच अभी बाकी है.
राजनीतिक विवाद और कांग्रेस की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा व्यक्ति अलग हैं. उन्होंने पुलिस से मामले को तत्काल स्पष्ट करने को कहा. वहीं, भाजपा नेता नितेश राणे ने पूछा कि क्या यह हमला फर्जी था या इसमें कोई राजनीतिक साजिश थी.
जांच की स्थिति और अनसुलझे सवाल
1. सैफ को अस्पताल ले जाने में देरी.
2. हमले के समय और अस्पताल पहुंचने में डेढ़ घंटे का अंतर क्यों है?
3. सीसीटीवी फुटेज और गिरफ्तार व्यक्ति के चेहरे की पहचान का परीक्षण अब तक क्यों नहीं हुआ?
4. हमलावर के इस्तेमाल किए गए चाकू के गायब हिस्से का अभी तक पता नहीं चला है.
5. पैरों के निशानों का मिलान भी अधूरा है.
आरोपी के परिवार की अपील
आरोपी के परिवार ने बांग्लादेशी सरकार से मदद की गुहार लगाई है. शरीफुल इस्लाम के पिता ने कहा कि वह बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय से मदद लेंगे. उन्होंने भारतीय अधिकारियों से अपने बेटे की रिहाई की अपील की. बता दें कि सैफ अली खान पर हमले और आरोपी की गिरफ्तारी के मामले में कई बड़े सवाल अभी भी अनसुलझे हैं. साथ ही राजनीतिक बयानबाजी और आरोपी के परिवार की अपील ने मामले को और जटिल बना दिया है.